Advertisement
Advertisement
Advertisement

डेब्यू मैच में धमाल मचाने वाले सरफराज के प्रदर्शन से ये पूर्व क्रिकेटर हुआ खुश, कहा- मुझे उन पर गर्व है

सरफराज खान के इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने पर एबी डिविलियर्स ने प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि वो गर्व महसूस कर रहे है।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap February 21, 2024 • 20:30 PM
डेब्यू मैच में धमाल मचाने वाले सरफराज के प्रदर्शन से ये पूर्व क्रिकेटर हुआ खुश, कहा- मुझे उन पर गर्व
डेब्यू मैच में धमाल मचाने वाले सरफराज के प्रदर्शन से ये पूर्व क्रिकेटर हुआ खुश, कहा- मुझे उन पर गर्व (Image Source: Google)
Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में भारत की तरफ से सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच को इस बल्लेबाज ने यादगार बनाया क्योंकि उन्हें दोनों पारियों में शानदार अर्धशतक जड़ा। सरफराज के इस प्रदर्शन की तारीफ हर कोई कर रहा है और इस लिस्ट में अब साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) का नाम शामिल हो गया है। उन्होंने कहा कि सरफराज को भारतीय टीम के लिए डेब्यू करते देखकर वो बहुत गर्व महसूस कर रहे है। आपको बता दे कि डिविलियर्स और सरफराज 2015 से 2019 तक आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर टीम का हिस्सा थे। 

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डिविलियर्स ने कहा कि, "मैं पहले भी इस लड़के के साथ खेल चुका हूं और वह बहुत ही सुलझे हुए और जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं। मुझे सचमुच उन पर गर्व है। सरफराज के पचास के होने के बाद उनके पिता को चुंबन लेते देखना बहुत अच्छा था और यह देखना मेरे लिए दिल को छू लेने वाला था।" 

Trending


राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए 26 साल के सरफराज पहली पारी में 66 गेंद का सामना करते हुए 9 चौके और एक छक्के की मदद से 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 72 गेंद में 6 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। अपने डेब्यू टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े थे। इसी के साथ वो डेब्यू टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 50 से ज्यादा का स्कोर करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए। 

डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में पचास से अधिक स्कोर बनाने वाले भारतीय

दिलावर हुसैन: 59 और 57 बनाम इंग्लैंड, 1934

सुनील गावस्कर: 65 और 67 रन बनाम वेस्टइंडीज, 1971 

श्रेयस अय्यर: 105 और 65 रन बनाम न्यूज़ीलैंड, 2021 

सरफराज खान: 62 और 68 बनाम इंग्लैंड, 2024

आपको बता दे कि भारत ने तीसरा टेस्ट मैच 434 रन के विशाल अंतर से जीत लिया था। ये रनों के हिसाब से भारत की टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है। भारत ने इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है। चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। भारत इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा। वहीं इंग्लैंड बराबरी की कोशिश करेगा। 

चौथे टेस्ट के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

Also Read: Live Score

इंग्लैंड का स्क्वॉड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड।


Cricket Scorecard

Advertisement