इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में भारत की तरफ से सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच को इस बल्लेबाज ने यादगार बनाया क्योंकि उन्हें दोनों पारियों में शानदार अर्धशतक जड़ा। सरफराज के इस प्रदर्शन की तारीफ हर कोई कर रहा है और इस लिस्ट में अब साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) का नाम शामिल हो गया है। उन्होंने कहा कि सरफराज को भारतीय टीम के लिए डेब्यू करते देखकर वो बहुत गर्व महसूस कर रहे है। आपको बता दे कि डिविलियर्स और सरफराज 2015 से 2019 तक आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर टीम का हिस्सा थे।
साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डिविलियर्स ने कहा कि, "मैं पहले भी इस लड़के के साथ खेल चुका हूं और वह बहुत ही सुलझे हुए और जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं। मुझे सचमुच उन पर गर्व है। सरफराज के पचास के होने के बाद उनके पिता को चुंबन लेते देखना बहुत अच्छा था और यह देखना मेरे लिए दिल को छू लेने वाला था।"
राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए 26 साल के सरफराज पहली पारी में 66 गेंद का सामना करते हुए 9 चौके और एक छक्के की मदद से 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 72 गेंद में 6 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। अपने डेब्यू टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े थे। इसी के साथ वो डेब्यू टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 50 से ज्यादा का स्कोर करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए।