भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कुछ दिन पहले आईपीएल से अचानक रिटायर होने का ऐलान कर दिया। उनके इस फैसले से फैंस भौंचक्के रह गए लेकिन अब अश्विन ने इस रिटायरमेंट पर चुप्पी तोड़ी है। अश्विन ने अचानक संन्यास लेने पर चुप्पी तोड़ते हुए विदेशी लीग में खेलने की अपनी इच्छा का ज़िक्र किया है।
हाल ही में, इस ऑफ स्पिनर ने विदेशी लीग में खेलने की अपनी इच्छा के बारे में खुलकर बात की और कहा कि उन्हें कम लोकप्रिय रास्ते चुनना पसंद है। उन्होंने ये भी कहा कि वो क्रिकेट खेलना और उसका आनंद लेना जारी रखेंगे। अश्विन के आईपीएल से रिटायर होने के साथ ही उनके 17 साल के टी-20 सफर का अंत भी हो गया।
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मैं ये नहीं कहूंगा कि ये एक सुनियोजित फैसला है। लेकिन, मेरी ज़िंदगी का तरीका कम चले रास्तों पर चलना रहा है। लेकिन, मैं किसी खास दिशा में न जाने के लिए कुछ नहीं करता। मैं इस बात से इनकार नहीं करूंगा कि मेरे मन में विदेश में खेलने का विचार नहीं था। ये विचार मेरे मन में था। मेरे मन में, मैं अपने क्रिकेट करियर के अंतिम चरण में क्रिकेट का पूरा आनंद लेना चाहता हूं। मैं जीवन में कोई पछतावा नहीं चाहता। मैं निश्चित रूप से क्रिकेट खेलता रहूंगा। मेरे लिए, क्रिकेट बहुत खुशी का स्रोत है।"