भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के पहले दिन दर्दनाक चोट लगने के बाद ऋषभ पंत को मैदान से बाहर जाना पड़ा। उनकी चोट इतनी गंभीर नजर आ रही थी कि उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि वो दोबारा बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आएंगे लेकिन दूसरे दिन जब भारत को उनकी जरूरत पडी तो वो क्रीज़ पर वापसा आ गए।
उनको लंगड़ाते हुए मैदान पर वापस आता देख, कुछ फैंस तो उनकी तारीफ करते दिखे लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने पंत की चोट को लेकर सवाल भी उठाए और उन्हीं में से एक थे पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर डेविड लॉयड, जिन्होंने टॉकस्पोर्ट क्रिकेट पर बात करते हुए दावा किया कि ओल्ड ट्रैफर्ड के 'लीजेंड्स लाउंज' में मौजूद कई सदस्यों का मानना था कि पंत "अपनी चोट का फ़ायदा उठा रहे हैं।"
पंत ने मैदान से बाहर जाने से पहले 37 रन बनाए थे और जब रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में क्रिस वोक्स की एक यॉर्कर उनके पैर के अंगूठे पर लगी, तो उनके दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया। चोट के बावजूद, वो दूसरे दिन बल्लेबाज़ी के लिए लौटे और मैनचेस्टर के दर्शकों ने ज़ोरदार तालियां बजाकर उनके हौंसले की तारीफ की। हालांकि, डेविड लॉयड ने खुलासा किया कि पंत की हालत को लेकर सभी आश्वस्त नहीं थे।