Advertisement

पूर्व आईसीसी अध्यक्ष मनी ने पाकिस्तान पर लगाया चालबाजी का आरोप

इस्लामाबाद, 20 अगस्त | आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष एहसान मनी ने पाकिस्तान पर 2017 चैंम्पियंस ट्राफी में अपनी जगह पक्की करने के लिए आगामी त्रिकोणीय सीरीज से हाथ खींचकर एक तरह की चालबाजी का आरोप लगाया है। समाचार एजेंसी  के अनुसार

Advertisement
Former ICC boss condemns Pakistan U-turn that left
Former ICC boss condemns Pakistan U-turn that left ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 20, 2015 • 09:33 AM

इस्लामाबाद, 20 अगस्त | आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष एहसान मनी ने पाकिस्तान पर 2017 चैंम्पियंस ट्राफी में अपनी जगह पक्की करने के लिए आगामी त्रिकोणीय सीरीज से हाथ खींचकर एक तरह की चालबाजी का आरोप लगाया है। समाचार एजेंसी  के अनुसार वेस्टइंडीज का चैंम्पियंस ट्राफी में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के साथ त्रिकोणीय सीरीज में खेलना जरूरी था। चैंम्पियंस ट्राफी में क्वालीफाई करने की आखिरी तारीख 30 सितम्बर है।

त्रिकोणीय सीरीज का आयोजन मूल रूप से 17 अगस्त से 7 सितम्बर तक के लिए निर्धारित किया गया था लेकिन पाकिस्तान के शामिल न होने के कारण यह आयोजित नहीं हुई।एहसान मनी ने कहा, "पाकिस्तान ने त्रिकोणीय सीरीज से नाम वापस लेकर खेल भावना का अपमान किया है। यह क्रिकेट नहीं है।"

पाकिस्तान 24 सितम्बर से 5 अक्टूबर के बीच जिम्बाब्वे के साथ एक द्विपक्षीय सीरीज खेलेगा।  पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज 3-2 से जीतने के बाद उसने त्रिकोणीय सीरीज में खेलने का फैसला दिया। ऐसा उसने चैम्पियंस ट्रॉफी में अपनी जगह पक्की करने के लिए किया।

मनी ने कहा, "जब से आईसीसी ने फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) में बाध्यता की शर्तों में हुए बदलाव को मान्यता दी है तब से ही किसी देश के लिए दौरे की प्रतिबद्धता जरूरी नहीं रह गया है और यही इस मामले में भी हुआ। इससे साफ पता चलता है कि कैसे परिणामों को समझे बिना ही क्रिकेट बोर्ड आंख बंद करके एफटीपी में हुए परिवर्तन के लिए सहमत हुए।"

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के अध्यक्ष डेव कैमरन और सीईओ माइकल मुइरहेड ने चैंम्पियंस ट्राफी में वेस्टइंडीज के शामिल न होने का आरोप पाकिस्तान पर लगाया है। चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई न कर पाने को लेकर कैरेबियाई बोर्ड चारो ओर से आलोचना का शिकार हुआ है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 20, 2015 • 09:33 AM

(आईएएनएस)

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement