भारतीय क्रिकेट में कई बल्लेबाजी जोड़े आए और गए लेकिन, जो काम सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी ने किया वो शायद ही किसी ने किया हो। तेंदुलकर और गांगुली सबसे सफल एकदिवसीय बल्लेबाजी जोड़ी में से एक रहे हैं। पारी की शुरुआत करते हुए इस जोड़ी ने 6600 से अधिक रन बनाए जिसमें 21 शतक और 23 अर्द्धशतक शामिल हैं।
वनडे में, तेंदुलकर और गांगुली का कोई मुकाबला नहीं था, लेकिन टेस्ट में भी दोनों ने एक साथ बल्लेबाजी करते हुए कई यादगार साझेदारी की है। टेस्ट में एक साथ बल्लेबाजी करते हुए इन दोनों खिलाड़ियों ने कुल 4173 रन बनाए। सचिन और सौरव की बेस्ट साझेदारी 281 रनों की रही जिसमें 12 शतक-प्लस स्टैंडहैं।
उनकी दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी 2002 में हेडिंग्ले में एक मैच में इंग्लैंड के खिलाफ आई। उस मैच में दोनों खिलाड़ियों ने 249 रन जोड़े। फेमस लीड्स टेस्ट में भारतीय क्रिकेट के बिग 3 द्रविड़, तेंदुलकर और गांगुली ने जमकर इंग्लिश गेंदबाजों की धुनाई की थी। इस जोड़ी की महानता को याद करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया है।