Advertisement
Advertisement
Advertisement

कौन बनेगा टीम इंडिया का चयनकर्ता?, अजीत आगरकर समेत इन पू्र्व खिलाड़ियों ने किया है आवेदन

इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सिलेक्टर पदों के लिए बीसीसीआई ने जतिन परांजपे, देवांग गांधी और सरनदीप सिंह के कार्यकाल के समाप्त हो जाने के चलते तीन खाली पदों के लिए आवेदन मांगे थे। अजीत आगरकर, चेतन शर्मा,...

Advertisement
former India players Ajit Agarkar Chetan Sharma applied for positions in the BCCI selection committe
former India players Ajit Agarkar Chetan Sharma applied for positions in the BCCI selection committe (Ajit Agarkar And Sourav Ganguly)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 16, 2020 • 02:41 PM

इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सिलेक्टर पदों के लिए बीसीसीआई ने जतिन परांजपे, देवांग गांधी और सरनदीप सिंह के कार्यकाल के समाप्त हो जाने के चलते तीन खाली पदों के लिए आवेदन मांगे थे। अजीत आगरकर, चेतन शर्मा, मनिंदर सिंह, शिव सुंदर दास और अबे कुरुविला उन पूर्व भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने बीसीसीआई की चयन समिति में पदों के लिए आवेदन किया है।   

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 16, 2020 • 02:41 PM

तीन पदों के लिए आगरकर, चेतन शर्मा, मनिंदर सिंह और शिव सुंदर दास मजबूत दावा पेश कर रहे हैं लेकिन पद केवल तीन ही है ऐसे में बीसीसीआई के सामने इनके सिलेक्शन को लेकर काफी माथा-पेंची होने की संभावना है। बता दें कि देवांग गांधी का संबध पूर्व क्षेत्र से सरनदीप सिंह उत्तर क्षेत्र और जतिन परांजपे पश्चिम क्षेत्र से थे ऐसे में बीसीसीआई अपने क्षेत्र के व्यक्ति को जगह देती है या नहीं यह भी बात देखने वाली होगी।

Trending

अजित आगरकर का दावा सबसे मजबूत: इस रेस में अजित आगरकर का दावा सबसे मजबूत है क्योंकि उन्होंने भारत के लिए 26 टेस्ट, 191 वनडे और चार टी20 मैच खेले हैं। ऐसे में आगरकर का इस रेस में जीतना लगभग तय माना जा रहा है। आगरकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 249 विकेट हैं।

पद के लिए यह है न्यूनतम पात्रता: गौरतलब है कि पद के लिए न्यूनतम पात्रता 30 प्रथम श्रेणी मैच है वहीं उम्र की बात करें तो इस पद के लिए 60 साल की अधिकतम आयु सीमा तय की गई है। इसके अलावा सात टेस्ट या 10 एकदिवसीय मैच और 20 प्रथम श्रेणी मैचों का संयोजन वाले आवेदकों को प्राथमिकता देने की बात भी कही गई है। आवेदन भेजने की समय सीमा 15 नवंबर दिन थी।

Advertisement

Advertisement