आवेश को SL दौरे पर नहीं शामिल किये जानें पर इस पूर्व क्रिकेटर ने खड़े किये सवाल, कहा- उनके लिए स्पष्ट रोडमैप बनाना जरुरी
श्रीलंका के खिलाफ हुई सीमित ओवरों की सीरीज से आवेश खान को बाहर टीम से बाहर निकाले जानें पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सवाल खड़े किये है।
दाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हुई टी20 इंटरनेशनल खेलने का मौका दिया गया था। हालांकि 27 साल के तेज गेंदबाज को श्रीलंका के खिलाफ हुई सीमित ओवरों की क्रिकेट की हुई सीरीज से बाहर का रास्ता दिखा दिया। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने उनकी अनुपस्थिति पर सवाल उठाए और कहा कि श्रीलंका दौरे पर आवेश को शामिल न किये जानें से वो हैरान थे। उनके लिए स्पष्ट रोडमैप बनाना जरुरी है। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज 3-0 से जीत ली थी। हालांकि उन्हें वनडे सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था।
चोपड़ा ने कहा कि, "यह एक अच्छा सवाल है क्योंकि टीम हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के लिए गई थी और आवेश खान रिज़र्व में थे। उसके बाद आवेश खान कहां हैं? अगर हम उनमें निवेश करना चाहते हैं तो आवेश खान को होना चाहिए था। उन्हें श्रीलंका दौरे पर भी वहाँ रहना चाहिए था और ज़िम्बाब्वे में भी मैच खेलना चाहिए था। वह कहाँ थे - कहीं दिखाई नहीं दे रहे।"
Trending
क्रिकेटर से कमेंटेटर बने चोपड़ा ने ये भी कहा कि वह प्रसिद्ध कृष्णा को क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में देखना चाहते हैं। उन्होंने माना कि दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज काफी रन लुटाता है लेकिन उनका मानना है कि उनमें टी20 इंटरनेशनल में छाप छोड़ने की क्षमता है। चोपड़ा ने कहा कि, "मैं व्यक्तिगत रूप से प्रसिद्ध कृष्णा को बहुत अधिक रेटिंग देता हूं, हालांकि टी20 इंटरनेशनल में उनके आंकड़े बहुत अच्छे नहीं दिख रहे हैं। जब भी वह खेले है तो उन्हें बहुत मार पड़ी है, लेकिन मैं निवेश करना चाहूंगा। उनमें हाईएस्ट लेवल पर भी एक बहुत अच्छा गेंदबाज बनने की क्षमता है। इसलिए उन्हें अभी से ही उनमें निवेश शुरू कर देना चाहिए और आवेश खान के लिए एक स्पष्ट रोडमैप भी होना चाहिए।"
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
आवेश के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत को 23 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 9.06 के इकॉनमी रेट से 25 विकेट हासिल किये है। वनडे में आवेश ने भारत के लिए खेले अभी तक 8 मैचों में 5.54 के इकॉनमी रेट की मदद से 9 विकेट अपनी झोली में डालें। कृष्णा ने भारत के लिए 5 टी20 इंटरनेशनल मैच में 11 के खराब इकॉनमी रेट की मदद से 8 विकेट चटकाए है। इसके अलावा उन्होंने भारत को 17 वनडे मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 5.61 की इकॉनमी रेट से 29 विकेट लिए है।