पूर्व भारतीय क्रिकेटर का छलका दर्द, कहा-'ज्यादा सम्मान के हकदार हैं रवीन्द्र जडेजा'
भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने कैनबरा टी-20 मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों पर 44 रनों की धामकेदार पारी खेली थी। जडेजा ने केवल इसी मैच में नहीं बल्कि तीसरे वनडे मैच के दौरान भी भारतीय टीम
भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने कैनबरा टी-20 मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों पर 44 रनों की धामकेदार पारी खेली थी। जडेजा ने केवल इसी मैच में नहीं बल्कि तीसरे वनडे मैच के दौरान भी भारतीय टीम को किनारे पर लगाया था। जडेजा कई सालों से टीम के लिए अहम पारियां खेलते आए हैं। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को लगता है कि जडेजा को ज्यादा सम्मान मिलना चाहिए।
मोहम्मद कैफ ने ट्वीट कर जडेजा की तारीफ करते हुए कहा, 'लगातार दो मैचों के दौरान रवींद्र जडेजा ने दिखाया कि वह वाइट बॉल क्रिकेट में भारत के लिए इतने महत्वपूर्ण क्यों हैं। वह टीम को बहुत जरूरी संतुलन प्रदान करते हैं। 11 साल तक टीम के लिए लगातार अच्छा करने के बावजूद भी उन्हें वह सम्मान नहीं मिला जिसके वह हकदार हैं।'
Trending
मोहम्मद कैफ ने आगे लिखा, 'रवींद्र जडेजा को जितना सम्मान मिल रहा है वह उससे कहीं ज्यादा डिजर्व करते हैं। महसूस होता है कि उन्हें भारतीय टीम बहुत ज्यादा मिस करने वाली हैं।' बता दें कि पहले टी-20 के दौरान जडेजा चोटिल हो गए हैं। जडेजा फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए दोनों टी-20 मैचों से बाहर हो गए हैं।
For two successive games Ravindra Jadeja showed why he is of so much value to India in white-ball cricket as he provides much needed balance. Even after 11 years he continues to be grossly underrated and deserves a lot more respect than he gets. Feel India will miss him dearly
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 4, 2020
बल्लेबाजी करते हुए जडेजा को हैमस्ट्रिंक की समस्या हुई थी वहीं 20वें ओवर में स्टार्क की गेंद उनके हेलमेट पर लगी जिसके बाद वह मैदान पर थोड़े असहज नजर आए थे। जडेजा मैदान पर फील्डिंग करने के लिए नहीं उतरे थे और उनकी जगह चहल कनकशन सबस्टिट्यूट बनकर मैदान पर उतरे और 4 ओवर में तीन विकेट झटके।