Advertisement

पूर्व भारतीय क्रिकेटर का छलका दर्द, कहा-'ज्यादा सम्मान के हकदार हैं रवीन्द्र जडेजा'

भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने कैनबरा टी-20 मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों पर 44 रनों की धामकेदार पारी खेली थी। जडेजा ने केवल इसी मैच में नहीं बल्कि तीसरे वनडे मैच के दौरान भी भारतीय टीम

Advertisement
former indian cricketer Mohammad Kaif feels Ravindra Jadeja deserves more respect in hindi
former indian cricketer Mohammad Kaif feels Ravindra Jadeja deserves more respect in hindi (Ravindra Jadeja)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 05, 2020 • 05:45 PM

भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने कैनबरा टी-20 मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों पर 44 रनों की धामकेदार पारी खेली थी। जडेजा ने केवल इसी मैच में नहीं बल्कि तीसरे वनडे मैच के दौरान भी भारतीय टीम को किनारे पर लगाया था। जडेजा कई सालों से टीम  के लिए अहम पारियां खेलते आए हैं। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को लगता है कि जडेजा को ज्यादा सम्मान मिलना चाहिए।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 05, 2020 • 05:45 PM

मोहम्मद कैफ ने ट्वीट कर जडेजा की तारीफ करते हुए कहा, 'लगातार दो मैचों के दौरान रवींद्र जडेजा ने दिखाया कि वह वाइट बॉल क्रिकेट में भारत के लिए इतने महत्वपूर्ण क्यों हैं। वह टीम को बहुत जरूरी संतुलन प्रदान करते हैं। 11 साल तक टीम के लिए लगातार अच्छा करने के बावजूद भी उन्हें वह सम्मान नहीं मिला जिसके वह हकदार हैं।'

Trending

मोहम्मद कैफ ने आगे लिखा, 'रवींद्र जडेजा को जितना सम्मान मिल रहा है वह उससे कहीं ज्यादा डिजर्व करते हैं। महसूस होता है कि उन्हें भारतीय टीम बहुत ज्यादा मिस करने वाली हैं।' बता दें कि पहले टी-20 के दौरान जडेजा चोटिल हो गए हैं। जडेजा फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए दोनों टी-20 मैचों से बाहर हो गए हैं।

बल्लेबाजी करते हुए जडेजा को हैमस्ट्रिंक की समस्या हुई थी वहीं 20वें ओवर में स्टार्क की गेंद उनके हेलमेट पर लगी जिसके बाद वह मैदान पर थोड़े असहज नजर आए थे। जडेजा मैदान पर फील्डिंग करने के लिए नहीं उतरे थे और उनकी जगह चहल कनकशन सबस्टिट्यूट बनकर मैदान पर उतरे और 4 ओवर में तीन विकेट झटके।

Advertisement

Advertisement