कमेंट्री के दौरान कमेंटेटर अक्सर कई ऐसी बातें बोल जाते हैं जो उन्हें खुद भी याद नहीं रहती हैं और कई कमेंटेटर्स तो कई वादे भी कर देते हैं लेकिन उन्हें निभाते नहीं हैं।लेकिन हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने अपना वादा निभाकर एक ऐसी मिसाल पेश की है जिसने सभी का दिल जीत लिया है।
हाल ही में मोहम्मद कैफ भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में हिंदी कमेंटेटर के रूप में काम कर रहे थे। उस दौरान, कैफ ने वीरेंद्र सहवाग के साथ कमेंट्री के दौरान कहा था कि अगर भारत ओवल टेस्ट जीतता है तो वह नागिन डांस सीखेंगे और सभी फैंस के लिए करेंगे।
भारत ने आखिरी दिन ओवल टेस्ट जीत लिया और टीम इंडिया की जीत के बाद कैफ अपनी बात पर कायम रहे और नागिन डांस करते हुए दिखे। दिल्ली फ्रेंचाइजी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को कैफ के नागिन डांस की झलक दिखाई है। इसमें प्रशंसक मोहम्मद कैफ को डांस फ्लोर पर थिरकते और कुछ मूव्स करते हुए देख सकते हैं।