तो ऐसे सहवाग ने उड़ाया पाकिस्तानी क्रिकेटर का मजाक ()
जून 20, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक फैन के द्वारा किए गए ट्विट को रिट्विट कर फिर से विवादों को जन्म दे दिया है।
दरअसल “फादर्स डे” से एक दिन पूर्व ट्विटर पर धीरज गुप्ता नाम से सहवाग के फैन ने फोटो शेयर की थी जिसे सहवाग ने रिट्विट कर दिया। फोटो में एक तरफ सुनील गावस्कर, बीच में शाहरूख खान और दूसरी तरफ खुद सहवाग दिखाई दे रहे हैं। सहवाग के फैन ने फोटो को टैग करके लिखा है कि “बाप-बाप होता है” पाकिस्तान को फादर्स डे मुबारक हो ।
आपको बता दें जिस दिन यह फोटो शेयर की गई थी उस दिन दुनिया फादर्स डे मना रहा था। सहवाग ने भी फोटो को रिट्विट कर इसका मजा लिया।