चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) अपनी फॉर्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बीते कुछ समय से पुजारा उस लय में बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं जिस लय के लिए वह जाने जाते हैं। आलम ये है कि टेस्ट टीम से पुजारा को ड्रॉप करने की भी मांग उठने लगी है। इस बीच पूर्व क्रिकेटर सबा करीम (Saba Karim) ने पुजारा को एक अहम सलाह दी है।
सबा करीम ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, 'पुजारा को उसी तरह से बल्लेबाजी करनी होगी जैसी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में की थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में वो तीसरे नंबर पर बैटिंग करेंगे। किसी भी टीम में ये पोजिशन काफी अहम होती है और खासकर जब आप विदेशी टूर पर हों तब इस क्रम की अहमियत काफी बढ़ जाती है।'
बता दें कि पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बड़े ही बहादुरी से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना किया था। ऐसे मे उम्मीद है कि वह उसी तरह का परफॉर्मेंस प्रोटियाज टीम के खिलाफ भी करेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी उनका बल्ला खामोश रहा था।