Advertisement

Unmukt Chand: पूर्व भारतीय कप्तान की आंख पर लगी गंभीर चोट, खुद शेयर की दर्दनाक तस्वीरें

उन्मुक्त चंद भारतीय क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास ले चुके हैं। वह बीबीएल खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat October 01, 2022 • 15:04 PM
Cricket Image for Unmukt Chand: पूर्व भारतीय कप्तान की आंख पर लगी गंभीर चोट, खुद शेयर की दर्दनाक तस्
Cricket Image for Unmukt Chand: पूर्व भारतीय कप्तान की आंख पर लगी गंभीर चोट, खुद शेयर की दर्दनाक तस् (Unmukt Chand)
Advertisement

पूर्व भारतीय क्रिकेटर उन्मुक्त चंद ने अपने ट्वीटर अकाउंट से दर्दनाक तस्वीर शेयर की है। दरअसल, भारतीय टीम को साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में खिताब जितवाने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद की आंख पर गंभीर चोट लगी है। इस चोट के कारण वह अपनी आंख तक नहीं खोल पा रहे है।

अपने सोशल मीडिया से दो तस्वीर साझा करते हुए खुद उन्मुक्त चंद ने अपनी चोट की जानकारी दी। इन तस्वीरों में पूर्व भारतीय क्रिकेटर की बाई आंख बुरी तरह से सूजी नज़र आ रही है। उन्होंने अपनी तस्वीरों के साथ एक मैसेज भी लिखा। उन्होंने लिखा, 'यह एक एथलीट के लिए कभी भी आसान नहीं होता है। कुछ दिन आप जीतकर घर आते हैं, वहीं दूसरे दिन आप निराश होते हैं और कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब आप चोट और खरोंच के साथ घर आते हैं। एक संभावित आपदा से बचने के लिए भगवान का आभारी हूं। खूब खेलें लेकिन सुरक्षित रहें। इसके बीच एक पतली रेखा होती है।'

Trending


साल 2012 में जीता था वर्ल्ड कप: उन्मुक्त चंद उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिनकी अगुवाई में इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। साल 2012 में उन्मुक्त चंद ने भारतीय टीम का नेतृत्व किया था। इस वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया था। फाइनल में कप्तान उन्मुक्त चंद ने टीम के लिए नाबाद 111 रनों की पारी खेली थी जिसके दम पर टीम ने 226 रनों का लक्ष्य 47.4 ओवर में प्राप्त करते हुए टाइटल जीता था।

Also Read: Live Cricket Scorecard

आईपीएल में नहीं बचा बल्ला: अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद उन्मुक्त चंद को इंडिया का फ्यूचर स्टार माने जाने लगा था, लेकिन इस युवा बल्लेबाज़ का बल्ला कैश रिच लीग आईपीएल में बिल्कुल भी नहीं चला। आईपीएल में उन्मुक्त चंद ने कुल 21 मुकाबलें खेले। इस दौरान उनके बैट से महज़ 15 की औसत से 300 रन ही निकले। उन्मुक्त का स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 100 का रहा। हाल ही में उन्होंने अपने क्रिकेट करियर को ध्यान में रखकर इंडियन क्रिकेट से संन्यास लेकर अमेरिका में बसने का फैसला किया था। उन्मुक्त चंद बीबीएल भी खेल चुके हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement