Advertisement

गौतम गंभीर- 'धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेले बिना ही इयोन मोर्गन से बेहतर खेला है'

IPL 2021: आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में इयोन मोर्गन की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को फाइनल मुकाबले में महेन्द्र सिंह धोनी की सीएसके से भिड़ना है।

Advertisement
Cricket Image for Former Kkr Captain Gautam Gambhir Says Ms Dhoni Has Performed Better Than Eoin Mor
Cricket Image for Former Kkr Captain Gautam Gambhir Says Ms Dhoni Has Performed Better Than Eoin Mor (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 15, 2021 • 11:37 AM

IPL 2021: आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में इयोन मोर्गन की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को फाइनल मुकाबले में महेन्द्र सिंह धोनी की सीएसके से भिड़ना है। फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर यानी आज खेला जाना है। इस बीच केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने दोनों कप्तानों को लेकर बड़ी बात कही है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 15, 2021 • 11:37 AM

गौतम गंभीर ने कहा, 'एमएस धोनी ने इतने लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है और ऐसे में अगर वह फॉर्म में नहीं है या कम योगदान दे रहे हैं तो यह स्वीकार्य है। लेकिन, दूसरी तरफ इयोन मोर्गन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं फिर भी उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो पाएंगे कि एमएस धोनी ने बल्ले से मॉर्गन से बेहतर प्रदर्शन किया है।'

Trending

बातचीत में और जोड़ते हुए, गौतम गंभीर ने कहा कि धोनी के पास बल्लेबाजी, कप्तानी और विकेटकीपिंग के रूप में मैनेज करने के लिए तीन विभाग हैं। दूसरी ओर, इयोन मॉर्गन को सिर्फ दो चीजों में ध्यान केंद्रित करना होता है ऐसे में इन दोनों के बीच तुलना करना अनुचित होगा।' 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि सीएसके के कप्तान एम एस धोनी ने आईपीएल 2021 के 15 मुकाबलों में 16.28 की औसत और 106.54 के स्ट्राइक रेट से महज 114 रन बनाए हैं। धोनी का बेस्ट 18 नाबाद रहा है। वहीं इयोन मोर्गन ने 16 मैचों में 11.72 की मामूली औसत के साथ 129 रन बनाए हैं। इयोन मोर्गन का स्ट्राइक रेट 98.47 का है।

Advertisement

Advertisement