Advertisement
Advertisement
Advertisement

'वो कभी चैंपियन नहीं बन पाता', पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी ने कहा- विराट नहीं है टी20 का बढ़िया खिलाड़ी

राशिद लतीफ ने विराट कोहली पर तंज कसा है। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा है कि विराट टी-20 फॉर्मेट के अच्छे खिलाड़ी नहीं है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat September 03, 2022 • 15:01 PM
Cricket Image for 'वो कभी चैंपियन नहीं बन पाता', पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी ने कहा- विराट नहीं है टी20
Cricket Image for 'वो कभी चैंपियन नहीं बन पाता', पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी ने कहा- विराट नहीं है टी20 (Rashid Latif and Virat Kohli)
Advertisement

विराट कोहली इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ हैं। बीता समय विराट के लिए कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन एशिया कप में अब तक उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने मुश्किल परिस्थितियों में 35 रन बनाए थे, वहीं हांगकांग के खिलाफ उनके बल्ले से नाबाद 59 रनों की पारी निकली थी। इस टूर्नामेंट में विराट की बल्लेबाज़ी देखकर ऐसा लग रहा है कि अब उनकी खोई हुई फॉर्म वापस लौट रही है, लेकिन इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने विराट पर बड़ा बयान देते हुए तंज कसा है।

दरअसल, राशिद लतीफ ने पाकिस्तान के शो 'गेम ऑन है' पर बातचीत करते हुए विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया। लतीफ ने साफ शब्दों में कहा कि विराट कोहली कभी टी-20 फॉर्मेट का बड़ा खिलाड़ी नहीं था। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का मानना है कि विराट जिस अंदाज में क्रिकेट खेलते हैं उसी के कारण वह आज तक चैंपियन नहीं बन सके। लतीफ ने विराट कोहली की आईपीएल टीम बैंग्लोर का उदाहरण देते हुए अपनी बात साफ की।

Trending


राशिद लतीफ ने विराट कोहली की फॉर्म पर अपनी राय रखते हुए तंज कसा। वह बोले, 'विराट कोहली कभी भी टी-20 क्रिकेट का बेहतरीन खिलाड़ी नहीं रहा। उनका औसत अच्छा है, लेकिन स्ट्राइक रेट नहीं। हम उसकी तुलना स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन, जो रूट, और बाबर आज़म से करते हैं, लेकिन इनमें से कोई भी टी-20 का मैच विनर नहीं है। हां, वनडे क्रिकेट में विराट के आस-पास कोई नहीं है।'

राशिद लतीफ ने विराट की तुलना सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी से की। उन्होंने कहा, 'विराट कभी भी सूर्यकुमार यादव नहीं बन सकता। वो कभी रोहित शर्मा नहीं बन सकता। उसके खेलने का तरीका आरसीबी में भी ऐसा ही है, इसलिए वो कभी चैंपियन नहीं बन सका।'

पूर्व खिलाड़ी ने महेंद्र सिंह धोनी का उदाहरण भी दिया। वह बोले धोनी अलग तरीके का खिलाड़ी है। अगर वह 4-5 डॉट बॉल खेलते है तो तीन छक्के भी मारकर हिसाब बराबर कर देते थे, लेकिन विराट ऐसा नहीं कर पाएगा। गौरतलब है कि विराट कोहली इंटरनेशनल लेवल पर अब तक कुल 101 मुकाबले खेल चुके है जिसके दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 137 का रहा है। विराट के बैट से अब तक 31 अर्धशतक निकल चुके हैं और इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 94 रन है। ऐसे में यह आंकड़ें राशिद लतीफ के बयान को गलत साबित करने के लिए काफी नज़र आते हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement