पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को उनके रिहायशी इलाके में रहने वाले स्थानीय लड़कों द्वारा क्रिकेट सीरीज में खेलने का प्रस्ताव मिला है। सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सरफराज अहमद को बाइक पर अपनी बच्चे के साथ जाते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सरफराज अहमद बड़े ही आराम से टोपी लगाकर भीड़-भाड़ वाले इलाके में जा रहे होते हैं। इसी दौरान बाइक सवार दो लड़के उनके पास आते हैं और उनसे मजे लेते हुए कहते हैं कि अब इंटरनेशनल क्रिकेट तो आपको खेलना है नहीं चलो हमारे साथ ही मिलकर कॉलोनी में क्रिकेट सीरीज खेल लो।
लड़कों को वीडियो में सरफराज से कहते हुए सुना गया, 'सैफी भाई सीरीज खेलें क्या? न्यूज़ीलैंड के लिए तो पाकिस्तान टीम का स्कवॉड गया, अब आप स्टार ग्राउंड आ जाईए हम सीरीज़ खेलते हैं।' लड़कों को ऐसा कहते हुए सुनने के बाद सरफराज अहमद हंसकर कहते हैं, 'अब यही रह गया है बस।'
Local boys are offering former captain @SarfarazA_54 to play a series at local ground, fun to watch#SarfarazAhmed pic.twitter.com/ZXk5r80cFl
— muzamilasif (@muzamilasif4) September 9, 2021