पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। क्रिकेट पाकिस्तान के साथ बातचीत के दौरान शाहिद अफरीदी से सवाल पूछा गया, 'खिलाड़ियों को जो ईमेल जनरेट हुए वो भारत से हुआ था क्योंकि कश्मीर प्रीमियर लीग का उन्हें बहुत बुरा लगा था और उन्होंने इसका हिसाब चुकता किया है?'
इस सवाल का जवाब देते हुए अफरीदी ने कहा, 'हमें भी आगे कुछ ऐसे फैसले लेने होंगे ताकि हम भी दुनिया को बता सकें कि हमभी कोई मुल्क हैं। हमारी भी कोई इज्जत है। ठीक है एक मुल्क (भारत) हमारे पीछे पड़ा हुआ है लेकिन बाकी मुल्कों को भी वो गलती नहीं करनी चाहिए जो वो मुल्क कर रहा है। सभी शिक्षित राष्ट्र हैं और उन्हें भारत का अनुसरण नहीं करना चाहिए।'
अफरीदी ने आगे कहा, 'पाकिस्तान ने यहां के बोर्ड ने यहां के खिलाड़ियों ने क्रिकेटर्स को राजी किया उनके बोर्ड से बात करके ताकि क्रिकेट दोबारा पाकिस्तान में शुरू हो सके। क्रिकेट दोबारा पाकिस्तान में आई थी और वो दहशतगर्दी के खिलाफ हमारी जीत थी। सबने अपना रोल अदा किया था। कोई भी दौरा ऐसे नहीं शुरू होता है सुरक्षा को देखकर ही कोई भी दौरा शुरू होता है।'