Advertisement

शाहिद अफरीदी बोले- 'हमारी भी कोई इज्जत है, भारत हमारे पीछे पड़ा हुआ है'

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। शाहिद अफरीदी ने कहा है कि भारत उनके देश पाकिस्तान के पीछे पड़ा हुआ है।

Advertisement
Cricket Image for Former Pakistan Captain Shahid Afridi Makes Bold Claim About India
Cricket Image for Former Pakistan Captain Shahid Afridi Makes Bold Claim About India (Image Source: Youtube)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Sep 26, 2021 • 04:04 PM

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। क्रिकेट पाकिस्तान के साथ बातचीत के दौरान शाहिद अफरीदी से सवाल पूछा गया, 'खिलाड़ियों को जो ईमेल जनरेट हुए वो भारत से हुआ था क्योंकि कश्मीर प्रीमियर लीग का उन्हें बहुत बुरा लगा था और उन्होंने इसका हिसाब चुकता किया है?'

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
September 26, 2021 • 04:04 PM

इस सवाल का जवाब देते हुए अफरीदी ने कहा, 'हमें भी आगे कुछ ऐसे फैसले लेने होंगे ताकि हम भी दुनिया को बता सकें कि हमभी कोई मुल्क हैं। हमारी भी कोई इज्जत है। ठीक है एक मुल्क (भारत) हमारे पीछे पड़ा हुआ है लेकिन बाकी मुल्कों को भी वो गलती नहीं करनी चाहिए जो वो मुल्क कर रहा है। सभी शिक्षित राष्ट्र हैं और उन्हें भारत का अनुसरण नहीं करना चाहिए।'

Trending

अफरीदी ने आगे कहा, 'पाकिस्तान ने यहां के बोर्ड ने यहां के खिलाड़ियों ने क्रिकेटर्स को राजी किया उनके बोर्ड से बात करके ताकि क्रिकेट दोबारा पाकिस्तान में शुरू हो सके। क्रिकेट दोबारा पाकिस्तान में आई थी और वो दहशतगर्दी के खिलाफ हमारी जीत थी। सबने अपना रोल अदा किया था। कोई भी दौरा ऐसे नहीं शुरू होता है सुरक्षा को देखकर ही कोई भी दौरा शुरू होता है।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

अफरीदी ने कहा न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के साथ जो किया है वह 'अक्षम्य' है। बता दें कि न्यूजीलैंड को पाकिस्तान में लिमिटेड ओवरों की सीरीज खेलनी थी, लेकिन 17 सितंबर को रावलपिंडी में पहले वनडे से कुछ घंटे पहले, सुरक्षा खतरो का हवाला देकर न्यूजीलैंड ने अपना पूरा दौरा रद्द कर दिया था।

Advertisement

Advertisement