इंटरनेशनल क्रिकेटर और गरीब यह बात सुनने में थोड़ी सी अजीब जरूर लगती है। भारत के ज्यादातर इंटरनेशनल क्रिकेटरों के पास बेशुमार दौलत है लेकिन हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के हालात इसके ठीक विपरीत हैं। पाकिस्तान टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर अरशद खान जिन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 2006 में शानदार गेंदबाजी करके अपनी पहचान बनाई थी अब वह गरीबी में जीवन बिता रहे हैं।
1997-98 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ डेब्यू करने वाले ऑफ स्पिनर अरशद खान अपने परिवार का पेट पालने के लिए सिडनी में उबर कैब चलाते हैं। किसी भी इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ी को परिवार का गुजारा-बसेरा करने के लिए इतना संघर्ष करना पड़े यह बात निश्चित ही परेशान करने वाली है।
अरशद खान ने अपने पहले ही मैच में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का विकेट लिया था वहीं विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग भी उनकी गेंदों के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए थे। अरशद खान इंडियन सुपर लीग में हैदराबाद टीम की तरफ से खेल चुके हैं। संन्यास के बाद से ही यह खिलाड़ी पैसों की तंगहाली से गुजर रहा है।
