VIDEO: 'लोग मर रहे हैं आप खेल तमाशा नहीं कर सकते', IPL स्थगित होने पर बोले शोएब अख्तर
IPL 2021 Suspended: आईपीएल सीजन 14 के स्थगित हो जाने पर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने रिएक्ट किया है। शोएब अख्तर ने यूट्यूब पर जारी किए गए अपने वीडियो में सीधी बात कही है।
IPL 2021 Suspended: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते आईपीएल सीजन 14 को बीच में ही स्थगित कर दिया गया है। बायो-बबल में रहने के बावजूद कई खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ कोरोना की चपेट में आ गए थे जिसके चलते बीसीसीआई को ना चाहते हुए भी यह फैसला लेना पड़ा है।
आईपीएल सीजन 14 के स्थगित हो जाने पर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने रिएक्ट किया है। शोएब अख्तर ने यूट्यूब पर जारी किए गए अपने वीडियो में कहा, 'बाहर लोग मर रहे हैं ऐसे में आप खेल तमाशा नहीं कर सकते हैं। इसलिए एक पड़ोसी होने के नाते पहले ही मैंने कहा था कि इस वक्त आईपीएल को रोक देना चाहिए।'
Trending
IPL canceled. I saw it coming & suggested that two weeks ago. Nothing more important than saving human lives during current covid crisis in India.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) May 4, 2021
Full video: https://t.co/pl0sRdIcSU#Ipl #IndianPremierLeague pic.twitter.com/MRrzacKuNX
शोएब अख्तर ने आगे कहा, 'मैंने आईपीएल को रोकने की बात इसलिए की थी कि क्योंकि भारत में लोग मर रहे हैं। रोजाना 3 से 4 लाख केस रोज आ रहे हैं और 10-12 हजार मौतें हो रही हैं। ऐसे में यह तमाशा नहीं होना चाहिए था। आईपीएल 2008 से पैसे कमाता आ रहा है अगर एक साल वह लोग पैसा नहीं कमाएंगे तो फिर कुछ नहीं होगा लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी है कि लोगों की जान बचाना।'
बता दें कि केकेआर टीम के खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया था। इसके बाद यह मामला यहीं नहीं रुका और सीएसके के खेमे से भी कोरोना की खबरें सामने आने लगीं। हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।