Advertisement
Advertisement
Advertisement

शोएब अख्तर को लाहौर उच्च न्यायालय ने क्लीन चिट दी

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को लाहौर उच्च न्यायालय ने को क्लीन चिट दी है जिस पर 2008 में खिलाड़ियों की आचार संहिता के उल्लंघन के

Advertisement
Shoaib Akhtar gets clean chit from Lahore High Cou
Shoaib Akhtar gets clean chit from Lahore High Cou ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 21, 2015 • 10:10 AM

कराची/नई दिल्ली, 21 मई (CRICKETNMORE) पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को लाहौर उच्च न्यायालय ने को क्लीन चिट दी है जिस पर 2008 में खिलाड़ियों की आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में पीसीबी ने 70 लाख रुपये जुर्माना और पांच साल का प्रतिबंध लगाया था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 21, 2015 • 10:10 AM

लाहौर उच्च न्यायालय ने पीसीबी द्वारा लगाये गए जुर्माने और सजा को खारिज कर दिया और कहा कि यह कानूनी तौर पर प्रभावी नहीं होगी। जस्टिस शम्स महमूद मिर्जा ने छह मई को विस्तार से फैसला सुनाया जिसमें उन्होंने कहा कि शोएब पीसीबी के नियम कानूनों से बंधा हुआ नहीं है लिहाजा उसे रिट याचिका दायर करने से रोका नहीं जा सकता।

Trending

शोएब ने जुर्माने और घटाकर 18 महीने किये गए प्रतिबंध के खिलाफ रिट दायर की थी। इसमें कहा गया था कि शोएब पीसीबी के केंद्रीय अनुबंध या कानूनों से बंधे हुए नहीं है चूंकि उनका अनुबंध 31 दिसंबर 2007 को खत्म हो गया था और उसका नवीनीकरण नहीं कराया गया। पाकिस्तान के लिये 178 टेस्ट और 247 वनडे विकेट ले चुके शोएब की कई बार पीसीबी से ठन चुकी है।

उन पर दौरों के समय आचार संहिता के उल्लंघन, जिम्बाब्वे में दर्शकों पर बोतलें फेंकने, गेंद से छेड़खानी, अभद्र भाषा के प्रयोग, प्रतिबंधित पदार्थ के प्रयोग, बिना अनुमति अभ्यास शिविर छोड़ने और दक्षिण अफ्रीका में साथी खिलाड़ी मोहम्मद आसिफ को बल्ले से मारने के आरोप लगे थे। वह अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण दो बार आईसीसी का प्रतिबंध झेल चुके हैं।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement