Advertisement

'आप कभी गावस्कर को द्रविड़ की आलोचना करते हुए नहीं देखेंगे', शोएब अख्तर पर भड़का दिग्गज खिलाड़ी

शोएब अख्तर ने हाल ही में पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम पर तंज कसते हुए ये बताया कि आखिरकार क्यों वो विराट कोहली जैसा ब्रांड नहीं बन पाए।

Advertisement
Cricket Image for Former Pcb Chairman Ramiz Raja Brutal Dig At Shoaib Akhtar
Cricket Image for Former Pcb Chairman Ramiz Raja Brutal Dig At Shoaib Akhtar (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Feb 25, 2023 • 05:05 PM

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम पर तंज कसते हुए ये बताया कि आखिरकार क्यों वो विराट कोहली जैसा ब्रांड नहीं बन पाए। एक स्थानीय पाकिस्तानी चैनल के साथ इंटरव्यू में, शोएब अख्तर ने ना केवल बाबर आजम पर हमला किया, बल्कि अंग्रेजी में बात नहीं करने के लिए पूरे पाकिस्तानी टीम को कटघरे में ले लिया। शोएब अख्तर के इस कमेंट से रमीज राजा सहित दुनिया भर के क्रिकेट फैंस नाराज हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
February 25, 2023 • 05:05 PM

बीओएल नेटवर्क पर बोलते हुए पाकिस्तान के एक स्थानीय चैनल से रमीजा राजा ने कहा, 'शोएब अख्तर एक भ्रमित करने वाला सुपरस्टार है। हाल ही में उनका कामरान अकमल से भी विवाद हुआ था। वह चाहते हैं कि हर कोई एक ब्रांड बने, लेकिन पहले इंसान बनना ज्यादा जरूरी है। पहले इंसान बनो और फिर एक ब्रांड।'

Trending

रमीजा राजा ने आगे कहा, 'हमारे पूर्व खिलाड़ी भ्रामक बयान देकर हमारे क्रिकेट ब्रांड को नीचा दिखाते हैं। आप हमारे पड़ोसी देश में ऐसा होते हुए कभी नहीं देख पाएंगे। आपने सुनील गावस्कर को कभी राहुल द्रविड़ की आलोचना करते नहीं देखा होगा। यह केवल पाकिस्तान में होता है, जहां पूर्व खिलाड़ी पेशेवर रूप से दूसरों को अपना काम नहीं करने देते।'

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

इससे पहले अख्तर ने सुनो न्यूज से बातचीत के दौरान कहा था, 'अभी आप देख लें, कोई कैरेक्टर नहीं है टीम में। ना कोई बात करने का तरीका। जब वो प्रेजेंटेशन में आते हैं तो कितना अजीब लगता है। कितना मुश्किल है इंग्लिश सीखना और बात करना? क्रिकेट खेलना एक काम है और मीडिया को संभालना दूसरा। अगर आप बोल नहीं सकते हैं, तो मुझे खेद है, लेकिन आप टीवी पर खुद को अभिव्यक्त नहीं कर पाएंगे।'  

Advertisement

Advertisement