Advertisement

कोरोना के कारण पूर्व क्रिकेटर और रेफरी राजेंद्र सिंह जडेजा का निधन, खेले थे 60 से ज्यादा मैच

सौराष्ट्र के पूर्व तेज गेंदबाज और मैच रेफरी राजेंद्र सिंह जडेजा (Rajendrasinh Jadeja) का कोविड-19 से रविवार को निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने कहा कि जडेजा का सुबह निधन हो गया।  सीएसए

Advertisement
Cricket Image for कोरोना के कारण पूर्व क्रिकेटर और रेफरी राजेंद्र सिंह जडेजा का निधन, खेले थे 60 से
Cricket Image for कोरोना के कारण पूर्व क्रिकेटर और रेफरी राजेंद्र सिंह जडेजा का निधन, खेले थे 60 से (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
May 16, 2021 • 06:54 PM

सौराष्ट्र के पूर्व तेज गेंदबाज और मैच रेफरी राजेंद्र सिंह जडेजा (Rajendrasinh Jadeja) का कोविड-19 से रविवार को निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने कहा कि जडेजा का सुबह निधन हो गया। 

IANS News
By IANS News
May 16, 2021 • 06:54 PM

सीएसए ने एक बयान में कहा, " एससीए में सभी राजेंद्र सिंह जडेजा के असामयिक निधन से दुखी हैं जो सौराष्ट्र के अतीत के सबसे शानदार क्रिकेटरों में से एक थे। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए आज तड़के उनका निधन हुआ।"

Trending

जडेजा ने 50 फर्स्ट क्लास और 11 लिस्ट-ए मैचों में क्रमश: 134 और 14 विकेट लिए थे। उन्होंने इन दोनों प्रारूपों में क्रमश: 1,536 और 104 रन भी बनाए।

जडेजा 53 फर्स्ट क्लास, 18 लिस्ट.ए और 34 टी-20 मैचों में भी बीसीसीआई के आधिकारिक रेफरी भी रहे। बीसीसीआई और एससीए के पूर्व सचिव निरंजन शाह ने कहा, " राजेंद्र सिंह जडेजा स्तर, शैली, नैतिकता और शानदार क्रिकेट क्षमता वाले व्यक्ति थे। क्रिकेट के प्रति उनका समर्पण और योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।"

Advertisement

Advertisement