Sourav Ganguly (Google Search)
कोलकाता, 13 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बुधवार को कहा कि 2001 में ईडन गार्डन्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वीवीएस लक्ष्मण की 281 रन की पारी ने उनके करियर को बचा लिया। गांगुली ने यहां लक्ष्मण की आत्मकथा '281 एंड बियॉन्ड्स' के विमोचन के दौरान यह बात कही।
उन्होंने कहा कि लक्ष्मण की दूसरी पारी में खेली गई उस मैराथन पारी ने न सिर्फ देश को बचाया बल्कि एक कप्तान के रूप में उनकी भी काफी मदद की।
गांगुली ने कहा, " किताब का शीर्षक सही नहीं है। यह '281 एंड बियॉन्ड्स एंड सेव्ड गांगुली करियर' होना चाहिए।"