BCCI (Image Credit: BCCI)
बीसीसीआई ने शनिवार को महिला टीम के लिए नई चयन समिति का ऐलान कर दिया है। बाएं हाथ की पूर्व स्पिनर नीतू डेविड को नई समिति का चेयरमैन चुना गया है। बोर्ड ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।
बीसीसीआई ने इस साल की शुरुआत में नई महिला चयन समिति के लिए आवेदन मांगे थे। तकरीबन 10 महीने बाद चयन समिति का इंतजार खत्म हुआ है।
नीतू के साथ इस चयन समिति में आरती वैद्य, रेणु मारग्रेट, वेंकटाचेर कल्पना, मिथु मुखर्जी।