चार दिन के होने चाहिए टेस्ट मैच : मार्क टेलर
23 नवंबर, सिडनी (CRICKETNMORE) । एक एजेंसी के मूताबिक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया औऱ न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच जो डे नाइट होगा और साथ ही टेस्ट मैच गुलाबी
23 नवंबर, सिडनी (CRICKETNMORE) । एक एजेंसी के मूताबिक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया औऱ न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच जो डे नाइट होगा और साथ ही टेस्ट मैच गुलाबी गेंद से खेले जाएगें इस पहल के साथ ही क्रिकेट जगत में नए युग की शुरुआत होगी।
इसके अलावा एजेंसी के अनूसार मार्क टेलर ने यहां तक कहा है कि आईसीसी का यह निर्णय बेहद ही काबिले तारिफ है। इसके आगे टेलर ने ये भी सूझाव दिया की टेस्ट मैच 5 दिन के बजाय चार दिन के होने चाहिए और सभी टेस्ट मैच विकेंड पर होनी चाहिए ताकि क्रिकेट प्रेमी ज्यादा से ज्यादा टेस्ट मैचों का मजा ले सके।
Trending
गौरतलब है कि 27 नवंबर 2015 को एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम पहली बार डे- नाइट टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरेगी। दर्शकों के बीच इस बेहद ही ऐतिहिसक टेस्ट मैच को लेकर उत्साह चरम पर है। 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1- 0 से बढ़त बनाए हुए है।