Advertisement

आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर में दिखेंगी 4 महिला अंपायर

दुबई, 26 जनवरी (CRICKETNMORE): अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को चार महिला अंपयारों को अगले महीने होने वाले महिला विश्व कप क्वालीफायर के लिए चुना है। क्वालीफायर के लिए कुल नौ अंपायरों का चयन किया गया है, जिसमें पांच पुरुष अंपायर

Advertisement
आईसीसी
आईसीसी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 26, 2017 • 01:30 AM

दुबई, 26 जनवरी (CRICKETNMORE): अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को चार महिला अंपयारों को अगले महीने होने वाले महिला विश्व कप क्वालीफायर के लिए चुना है। क्वालीफायर के लिए कुल नौ अंपायरों का चयन किया गया है, जिसमें पांच पुरुष अंपायर हैं। बिहार के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, इस जिले में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 26, 2017 • 01:30 AM

आईसीसी की ओर से जारी बयान के अनुसार, विश्व कप क्वालीफायर टूर्नामेंट सात फरवरी से 21 फरवरी के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की कैथलीन क्रॉस महिला अंपायरों का नेतृत्व करेंगी और उन्हें भविष्य में आईसीसी द्वारा मिलने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करेंगी।

Trending

क्रॉस आईसीसी द्वारा 2014 में चुनी गई इलीट अंपायरों के पैनल में शामिल की गई पहली महिला अंपायर रहीं। वह इंग्लैंड की स्यू रेडफ्रेन, आस्ट्रेलिया की क्लेयरे पोलोस्क और वेस्टइंडीज की जैकलीन विलियम्स के बीच सबसे अनुभवी अंपायर हैं।

 

अन्य पांच पुरुष अंपायरों में अनिल चौधरी, लेस्ली रेईफेर, रवींद्र विमलासारी, इयान रेमेज, मार्क हॉथ्रोन शामिल हैं। ग्रेमे लाब्रोय मैच रैफरी की भूमिका में होंगे। पीटर मैनयुएल को अंपयारों का कोच नियुक्त किया गया है। कप्तान कोहली ने टी-20 सीरीज से पहले युवा खिलाड़ी को दिया खास मैसेज

आईसीसी महिला विश्व कप का आयोजन इसी साल इंग्लैंड और वेल्स में 24 जून से 23 जुलाई के बीच किया जाएगा।

Advertisement

TAGS
Advertisement