जिम्बाब्वे ने एडिलेड ओवल में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 34वें मुकाबले में नीदरलैंड को जीत के लिए 118 रनों का लक्ष्य दिया है। नीदरलैंड के गेंदबाज़ों के सामने जिम्बाब्वे के बल्लेबाज़ फ्लॉप साबित हुए। वो तो भला हो सिकंदर रजा का जिन्होंने एक बार फिर अपनी बल्लेबाज़ी से अपनी टीम की लाज बचाने का काम किया।
रज़ा ने आउट होने से पहले 24 गेंदों में तीन चौकों औऱ तीन छक्कों की मदद से 40 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि, जिस तरह से रज़ा आउट हुए उसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा। फ्रेड क्लासेन ने एक शानदार कैच पकड़कर रज़ा को पवेलियन की राह दिखाई। ये कैच 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर देखने को मिला जब रज़ा ने बास डी लीडे की गेंद पर एक हवाई शॉट लगाया लेकिन गेंद को लंबाई नहीं मिली और सिर्फ ऊंचाई मिलने के कारण गेंद लगभग 7 सेकेंड तक हवा में रही।
गेंद हवा में काफी तैर रही थी और क्लासेन भी हिल-डुल रहे थे और लग रहा था कि शायद वो ये कैच छोड़ देंगे लेकिन उन्होंने अपना संयम बनाए रखा और एक शानदार कैच पकड़कर रज़ा को पवेलियन भेज दिया। उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इस डच फील्डर की काफी तारीफ भी कर रहे हैं।