एक्सीडेंट से वापसी तक, ऋषभ पंत का संघर्ष रंग लाया, खास अवॉर्ड के लिए हुए नॉमिनेट, सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय नॉमिनेट होने वाले
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कमबैक की ऐसी कहानी लिखी है, जो क्रिकेट फैंस को हमेशा याद रहेगी उनके जबरदस्त वापसी को अब अंतरराष्ट्रीय पहचान भी मिल गई है। पंत को..

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कमबैक की ऐसी कहानी लिखी है, जो क्रिकेट फैंस को हमेशा याद रहेगी उनके जबरदस्त वापसी को अब अंतरराष्ट्रीय पहचान भी मिल गई है। पंत को प्रतिष्ठित लॉरियस स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स 2025 में 'वर्ल्ड कमबैक ऑफ द ईयर' कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है।
सचिन के बाद इतिहास रचने की तैयारी
इस नॉमिनेशन के साथ पंत सिर्फ दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं जिन्हें यह सम्मान मिल सकता है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर को 2020 में 'स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड' से नवाजा गया था, जब भारत ने 2011 वर्ल्ड कप जीता था। अगर पंत यह अवॉर्ड जीतते हैं, तो वह पहले क्रिकेटर बन जाएंगे जो इस कैटेगरी में जीत हासिल करेंगे।
Trending
जानलेवा हादसे से मैदान तक का सफर
दिसंबर 2022 में एक भयानक कार एक्सीडेंट में पंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे। करीब एक साल तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद उन्होंने 2024 के आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए धमाकेदार वापसी की। इसके बाद T20 वर्ल्ड कप 2024 में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई और टीम इंडिया को 17 साल बाद खिताब जिताने में मदद की।
21 अप्रैल को होगा विजेता का ऐलान
लॉरियस अवॉर्ड्स का ऐलान 21 अप्रैल 2025 को होगा। इस कैटेगरी में पंत के साथ रिबेका एंड्रेडे (जिम्नास्टिक्स, ब्राजील), लारा गुट-बेहरामी (स्की रेसिंग, स्विट्जरलैंड), आरियाने टिटमस (स्विमिंग, ऑस्ट्रेलिया), केलेब ड्रेसल (स्विमिंग, अमेरिका) और मार्क मार्केज़ (मोटो GP, स्पेन) शामिल हैं।
अब आईपीएल में दिखेगा जलवा
फिलहाल, ऋषभ पंत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के साथ हैं। इसके बाद वह आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान के रूप में खेलते नजर आएंगे।