29 अक्टूबर को खेले गए आईपीएल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ धोनी की अगुवाई वाली टीम ने आरसीबी को हराने के बाद एक और जीत दर्ज की। इस साल चेन्नई की टीम के लिए काफी चीजें सही नहीं रही लेकिन टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है जिसकी चर्चा इस वक्त पूरे क्रिकेट जगत में हो रही है।
चेन्नई का यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम कुरेन है। केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में भले ही कुरेन के बल्ले से बड़े शॉट नहीं निकले लेकिन आईपीएल के इस सीजन में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग से कई क्रिकेट दिग्गजों से वाहवाही बटोरीं है।
इसी बीच पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज और कोलकाता के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने चेन्नई के इस ऑलराउंडर पर बड़ा बयान दिया है। गौतम गंभीर ने कहा है की भले ही आईपीएल 2021 के लिए चेन्नई की टीम में कई बड़े बदलाव करे लेकिन इस साल सैम कुरेन इस टीम के लिए सबसे बड़ी खोज रहे है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे साल बीतेंगे वैसे-वैसे इस नौजवान के खेल में और निखार आएगा। गंभीर ने विश्वास के साथ कहा है की आने वाले समय में कुरेन सबसे बेहतर ऑलराउंडर बन सकते है।