एक टाइटल... गौतम गंभीर ने CSK की तारीफ की और फैंस विराट कोहली को ट्रोल करने लगे
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 का टाइटल गुजरात टाइटंस को हराकर जीती है। गौतम गंभीर ने CSK की तारीफ की जिसके बाद फैंस विराट कोहली को ट्रोल करने लगे।
बीते सोमवार (29 मई) चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2023 के फाइनल में 5 विकेट से हराकर अपना 5वां आईपीएल खिताब जीत लिया। देश-दुनिया से चेन्नई सुपर किंग्स को बधाइयां मिल रही है। इसी बीच अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी सीएसके की तारीफ में एक ट्वीट किया है। गौतम गंभीर ने लिखा, 'CSK को बधाई। एक बार टाइटल जीतना मुश्किल होता है, पांच बार जीतना अविश्वसनीय है।'
गौतम गंभीर का यह ट्वीट धोनी की अगुवाई वाली सुपर किंग्स की तारीफ में था, लेकिन अब फैंस ने इसके जरिए विराट कोहली को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। दरअसल, विराट कोहली की आईपीएल टीम यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है, ऐसे में गौतम गंभीर के ट्वीट पर फैंस रिएक्ट करके विराट कोहली को बीच में ले आए हैं। आप नीचे GG के ट्वीट पर आए कुछ कमेंट देख सकते हैं।
Trending
Congratulations CSK! Winning 1 title is difficult, winning 5 is unbelievable! #IPL2023
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 30, 2023
बता दें कि विराट कोहली और गौतम गंभीर के रिश्तों में तीखापन देखने को मिला है। आईपीएल 2023 के दौरान जब लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आमना-सामना हुआ था तब भी यह दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ गए थे। इससे पहले भी आईपीएल के मंच पर गंभीर और विराट के बीच गर्मा-गर्मी देखने को मिली है।
Winning 1 tittle is difficult pic.twitter.com/09srKtExly
— Lala (@FabulasGuy) May 30, 2023
— Benjamin Chiklu (@abirchiklu) May 30, 2023
RCB : pic.twitter.com/Gox6pjYzxd
— maithun (@Being_Humor) May 30, 2023
Agree pic.twitter.com/wwhKXFoDRy
— Dr. Shardul Thakur (@asliwiseman) May 30, 2023
Just a small talk between 'We shall come back captains'. #IPL2023 pic.twitter.com/l2mDItT5Eh
— Godman Chikna (@Madan_Chikna) May 30, 2023
Also Read: किस्से क्रिकेट के
हालांकि यह काफी कम लोग ही जानते हैं कि विराट कोहली को अपना पहला इंटरनेशनल मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड गौतम गंभीर के कारण ही मिला था। गंभीर वह शख्स थे जिन्होंने अपना मैन ऑफ द मैच विराट के नाम करने का फैसला किया था। विराट उस समय एक यंग प्लेयर थे, वहीं गौतम एक सीनियर खिलाड़ी। ऐसे में इंडियन क्रिकेट टीम के फैंस यही चाहेंगे कि यह दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से ना भिड़े और आपस में अच्छे रिश्ते बनाए। गंभीर और विराट ने भारतीय क्रिकेट और फैंस को काफी अच्छी यादें दी हैं।