पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा है कि आईपीएल या अन्य लीग के ज्यादातर विज्ञापन और स्पॉन्सरशिप ड्रीम 11 जैसी फैंटेसी गेमिंग साइटों से ही आती है। गौतम गंभीर ने ये भी कहा है कि बोर्ड को इन साइटों पर बैन लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाना ही होगा। इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने कहा, 'अगर बीसीसीआई अध्यक्ष (सौरव गांगुली) ऐसा कर रहे हैं, तो आप अन्य खिलाड़ियों से ऐसा नहीं करने की उम्मीद नहीं कर सकते।'
गौतम गंभीर ने आगे कहा, 'हमें इसे भारत में पूरी तरह से बैन कर देना चाहिए। यह राज्यवार नहीं हो सकता। किसी को भी इसका सपोर्ट करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। आईपीएल में, अधिकांश विज्ञापन और स्पॉन्सरशिप ड्रीम 11 जैसे फैटंसी गेमिंग साइटों से ही आता है। यह बीसीसीआई का सामूहिक निर्णय होना चाहिए कि हमें ऐसा होने देना चाहिए या नहीं।'
यह भी पढ़ें: 3 गेंदबाज जो टी 20 वर्ल्ड कप में फेंक सकते हैं 19वां ओवर, पिट रहे हैं भुवनेश्वकर कुमार