इंग्लैंड के हाथों भारत को सेमीफाइनल में मिली 10 विकेट की करारी हार के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की तारीफ की है। गंभीर ने कहा कि कोई भारतीय कप्तान नहीं है जो धोनी की तरह आईसीसी ट्रॉफी जीत पाएगा।
इंग्लैंड से मिली हार के कारण भारत का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का इंताजर और लंबा हो गया है। सेमीफाइनल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 168 रन बनाए थे। लेकिन इसके जवाब में इंग्लैंड 16 ओवर में बिना कोई विकेट गवांए जीत हासिल की। 2014 से यह लगातार छठा आईसीसी टूर्नामेंट है, जिसे जीतने में भारत नाकाम रहा है।
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा,“ कोई आएगा शायद और रोहित शर्मा से ज्यादा दोहरे शतक बनाएगा और विराट कोहली से ज्यादा शतक बनाएगा। लेकिन मुझे नहीं लगता कोई भारतीय कप्तान तीन आईसीसी ट्रॉफी जीत पाएगा।”
India's Greatest White Ball Captain!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 11, 2022
.
.#Cricket #T20WorldCup #ENGvIND #Msdhoni #RohitSharma #GautamGambhir pic.twitter.com/zNPKWQJMgR