टीम इंडिया को जल्द ही नया हेड कोच मिलने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) श्रीलंका दौरे से ये पद संभाल सकते हैं। इसी बीच GG का एक पुराना बयान वायरल हुआ है जो कि उन्होंने विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर दिया था। गंभीर का ये बयान पंत के लिए अब खतरे की घंटी साबित हो सकता है।
दरअसल, साल 2022 में गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में खराब फॉर्म को देखते हुए कुछ तीखे शब्द कहे थे। गौतम गंभीर ने कहा था कि 'ऋषभ पंत को लिमिटेड ओवर क्रिकेट में काफी सारे मौके मिले हैं। उन्हें ओपनिंग करने से लेकर तीन, चार, पांच और छह नंबर पर बैटिंग करने तक का मौका मिला, लेकिन वो इन मौकों पर खरे नहीं उतर सके।'
उन्होंने आगे कहा था कि 'मुझे लगता है कि पंत को अब रेड बॉल क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए, जो कि उनके लिए बुरा नहीं होगा क्योंकि इससे उनका पूरा ध्यान एक ही फॉर्मेट पर रहेगा। ऐसा करने से वो अपनी विकेटकीपिंग और टेस्ट क्रिकेट में 5 या नंबर 6 पर कैसे बैटिंग करनी है उस पर ध्यान दे पाएंगे।'