आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 10 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले क्वालीफायर में भिड़ेगी। चेन्नई प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी थी और उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन अभी तक किया है वो काबिले तारीफ है।
हालांकि चेन्नई के फैंस के लिए आखिरी के तीन मैच अच्छे नहीं रहे और उन्हें तीनों में ही हार का सामना नहीं करना पड़ा। इस दौरान टीम के लिए कई सालों से मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी का भार संभालने वाले सुरेश रैना को दो मैचों से बाहर रखा गया और उनकी जगह रोबिन उथप्पा को जगह मिली। चेन्नई की टीम प्लेऑफ के लिए अभी भी सुरेश रैना और उथप्पा के बीच फंसी हुई है।
हालांकि भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स को रोबिन उथप्पा को प्लेऑफ में जगह देनी चाहिए। उथप्पा को दो मैचों में खेलने का मौका मिला जहां उन्होंने 21 रन बनाए। हालांकि इसके बावजूद गंभीर का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले पहले क्वालीफायर में सीएसके की मैनेजमेंट उथप्पा को ही मौका दें।