पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने दिल्ली कैपिटल्स के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर बड़ी बात कह दी है। रविचंद्रन अश्विन जिनका आईपीएल 2021 का सीजन कुछ खास नहीं और जिनको लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि शायद ही उम्र के इस पड़ाव पर कोई टीम उन्हें मेगा ऑक्शन में खरीदे। उनपर गंभीर ने बड़ा दाव लगा दिया है।
एक जाने माने वेब पोर्टल से बातचीत करते हुए गंभीर ने अगले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने के लिए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अपनी पसंद के रूप में नामित किया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अश्विन को मौजूदा कप्तान ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की जगह तरजीह देने पर बात कही है।
गौतम गंभीर ने कहा, 'देखिए, मैं रविचंद्रन अश्विन के सबसे बड़े प्रशंसकों में से एक हूं और वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक हैं। तो, हां यह एक विचित्र कॉल हो सकता है और केवल मैं ही इस बारे में सोच सकता हूं... लेकिन मैं उन्हें अगले साल दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाना चाहता हूं।'
Happy Birthday Legend, @GautamGambhir
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 14, 2021
.
.#Cricket #IndianCricket #TeamIndia #HappyBirthday #GautamGambhir pic.twitter.com/OJmb5PBWu2