Advertisement

सिराज पर नस्लभेदी टिप्पणी को लेकर गौतम गंभीर का बड़ा बयान, ऑस्ट्रेलिया के साथ इस देश को घेरा

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में खिलाड़ियों पर ज्यादा नस्लीय टिप्पणियां होती है और यह अस्वीकार्य है। गंभीर का यह बयान भारत और आस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में...

Advertisement
Gautam Gambhir Supports Mohammed Siraj on Racial Comment at Sydney Cricket Ground
Gautam Gambhir Supports Mohammed Siraj on Racial Comment at Sydney Cricket Ground (Gautam Gambhir (Image Source: Google))
IANS News
By IANS News
Jan 12, 2021 • 08:54 PM

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में खिलाड़ियों पर ज्यादा नस्लीय टिप्पणियां होती है और यह अस्वीकार्य है।

IANS News
By IANS News
January 12, 2021 • 08:54 PM

गंभीर का यह बयान भारत और आस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान भारतीय खिलाड़ियों पर हुई नस्लीय टिप्पणियों के बाद आया है। मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणियां हुई थीं।

Trending

गंभीर ने एक शो में कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और यह ऐसी चीज है जो किसी भी खेल में बिल्कुल स्वीकार्य नहीं हैं। सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि किसी भी खेल में और मेरा मानना है कि इसके खिलाफ सख्त कानून बनाने की जरूरत है। जब यह किसी खिलाड़ी के साथ होता है, तो केवल वही इसे महसूस करता है।"

उन्होंने कहा, "आप दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया जैसी जगहों पर बॉक्सिंग डे टेस्ट जैसा अहम मुकाबला खेलते समय ऐसे अपशब्दों का सामना करते हैं।"

उन्होंने कहा, "यह इस पर भी निर्भर करता है कि आपके खिलाफ कैसे अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया। यह कहीं से भी स्वीकार्य नहीं है, खासकर आपकी चमड़ी के रंग पर की गई टिप्पणियां। आस्ट्रेलिया में जो कुछ भी ऐसा होता है, उसे रोके जाने की जरूरत है।"

गंभीर ने मैच ड्रॉ कराने की भारतीय टीम की जज्बे को सलाम करते हुए कहा, "यह अविश्वसनीय था। यह टीम के जज्बे को दिखाता है। ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उस समय वैसी ही जरूरत थी। उन्होंने अपने खेलने के तरीके का समर्थन किया। ऐसा ड्रॉ मैच ऑस्ट्रेलिया में बड़ी जीत की तरह है।"

Advertisement

Advertisement