इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम तो इंडोर नेट्स में पसीना बहा ही रही है लेकिन इसके साथ ही गौतम गंभीर का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो थ्रो डाउन सीखते हुए नजर आ रहे हैं। गंभीर को इंडोर नेट सेशन के दौरान सहयोगी स्टाफ के साथ हल्के-फुल्के पल बिताते और रघु, दया एंड कंपनी से थ्रोडाउन सीखते हुए देखा गया।
मंगलवार को बारिश के कारण बाहरी अभ्यास सेशन नहीं हो सका, जिससे इंग्लैंड और भारत को इंडोर नेट पर अभ्यास करना पड़ा। गंभीर को इस दौरान हंसते हुए भी देखा गया जिससे पता चलता है कि वो अपने सपोर्ट स्टाफ के साथ उन पलों को एंजॉय कर रहे थे।
इंग्लैंड और भारत के बीच चौथा टेस्ट मैच आज यानि 23 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच से पहले फैंस को बारिश का डर सता रहा है। हर मैच की तरह इस मैच में भी मौसम काफी अहम भूमिका निभाएगा और टेस्ट के पहले दिन मौसम पर सबकी नज़र रहेगी और जो भी कप्तान टॉस जीतेगा, उसका फैसला क्या होगा, ये भी मौसम को देखकर ही तय होगा।