BREAKING: आरसीबी के बाद अब इस टीम के लिए खेलेगें क्रिस गेल
16 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल कैरिबियन प्रीमियर लीग 2017 में सेंट किट्स की टीम की तरफ से खेलते नजर आएंगे। सेंट किट्स फ्रेंचाइज ने 15 दिसंबर को गेल के टीम का हिस्सा बनने की
16 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल कैरिबियन प्रीमियर लीग 2017 में सेंट किट्स की टीम की तरफ से खेलते नजर आएंगे। सेंट किट्स फ्रेंचाइज ने 15 दिसंबर को गेल के टीम का हिस्सा बनने की घोषणी की है।
युवराज सिंह यहां पर मना रहे हैं हनीमून, जरूर देखें
Trending
साल 2013 में सीपीएल के पहले सीजन से गेल जमैका की टीम की कप्तानी कर रहे थे। उनकी नेतृत्व में 2013 में और इस साल जमैका ने ट्रॉफी पर कब्जा किया है।
शादी होते ही प्रतिमा सिंह की किस्मत ने दिया इशांत शर्मा का साथ, मैदान पर उतरते ही रचा इतिहास
सेंट किट्स के साथ नया करार करने के बाद क्रिस गेल ने कहा कि ”जमैका टीम के साथ खेलकर मुझे काफी मजा आया। मैं टीम के ऑनर और मैनेजमेंट को उनके शानदार काम के लिए धन्यवाद करना चाहूंगा। जमैका टीम मे मेरे साथी खिलाड़ी ने हमेशा मेरा शत प्रतिशत साथ दिया। उन्होंने कहा सेंट किट्स की तरफ से खेलने को लेकर काफी उत्सुक हूं।
VIDEO: लाइव मैच के दौरान कोहली से हुई गलती, भारत को भुगतना पड़ा सजा -ए - 5 रन
ये एक फ्रेंचाईज लीग हैं और हर बार आपको नई-नई टीमों से खेलने का मौका मिलता हैं। सीपीएल के अब तक हुए चार सीजन में क्रिस गेल का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है। 42 की औसत से 1452 रन बनाए हैं। OMG: अनुष्का शर्मा के नजर में कोहली नहीं ये है सबसे हॉटेस्ट मैन ?