सेंट किट्स ने सीपीएल में हासिल की लक्ष्य का पीछा करते हुए टी-20 की दूसरी बड़ी जीत
सेंट किट्स, 11 सितम्बर | कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियाट्स ने जमैका तालावास को मात देकर टी-20 प्रारूप में रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की। जमैका ने क्रिस...
सेंट किट्स, 11 सितम्बर | कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियाट्स ने जमैका तालावास को मात देकर टी-20 प्रारूप में रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की। जमैका ने क्रिस गेल के बेहतरीन शतक के दम पर सेंट किट्स को 242 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे उसने सात गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया।
यह टी-20 में हासिल किया गया दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य है। पहले नंबर पर आस्ट्रेलिया का नंबर है।
Trending
आस्ट्रेलिया ने बीते साल न्यूजीलैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट खोकर 245 रन बनाए थे।
यह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में दूसरी पारी में बनाया गया चौथा सबसे बड़ा स्कोर भी है। साथ ही इस मैच में कुल 37 छक्के लगे।
गेल ने इस मैच में 67 गेंदों पर 116 रन बनाए। यह गेल का टी-20 प्रारूप में 22वां शतक है और वह इस प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में पहले नंबर पर हैं। उनके आस-पास भी कोई नहीं है। उनके बाद आस्ट्रेलिया के माइकल क्लिंजर का नंबर है जिनके नाम आठ टी-20 शतक है।
मेजबान सेंट किट्स ने हालांकि गेल के 22वें शतक पर पानी फेर दिया। उसके सलामी बल्लेबाज इविन लुइस और डेवन थॉमस ने टीम को अच्छी शुरुआत देकर टीम को मजबूती प्रदान की जिसके दम पर सेंट किट्स ने यह लक्ष्य हासिल किया और टी-20 में रिकार्ड अपने नाम किया।