Advertisement
Advertisement
Advertisement

जॉर्ज बेली ने छोड़ा आस्ट्रेलियाई टी-20 टीम के कप्तान का पद

अगले साल होने वाले विश्व कप की तैयारियों पर ध्यान देने और टेस्ट टीम में वापसी का

Advertisement
George Bailey
George Bailey ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 07, 2015 • 04:41 PM

मेलबर्न/नई दिल्ली, 07 सितम्बर (हि.स.) । अगले साल होने वाले विश्व कप की तैयारियों पर ध्यान देने और टेस्ट टीम में वापसी का अपना दावा मजबूत करने के लिये आज जॉर्ज बेली ने आस्ट्रेलिया की ट्वेंटी–20 टीम के कप्तान का पद छोड़ दिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 07, 2015 • 04:41 PM

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने यहां जारी बयान में कहा कि जॉर्ज बेली ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट पर ध्यान देने के लिये आस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया है। आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान बेली ने इसके साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान के टी20 मैचों में नहीं खेलने का फैसला भी किया है। उन्होंने हालांकि क्रिकेट से इस छोटे प्रारूप से संन्यास नहीं लिया है। वह आईपीएल में भी अपनी भूमिका पहले की तरह निभाते रहेंगे।

Trending

बेली ने कहा, ‘‘मैंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आस्ट्रेलिया की अगुवाई करने की जिम्मेदारी और सम्मान का भरपूर लुत्फ उठाया। निजी तौर पर मैं अपने वनडे क्रिकेट पर ध्यान देना चाहता हूं और लंबी अवधि का क्रिकेटर भी बनना चाहता है। मैं फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिये मौके तलाशना चाहता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘टी20 कप्तानी छोड़ने से मेरे पास कुछ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच छोड़ने का विकल्प रहेगा। ऐसे में मैं इस सत्र में तस्मानिया की तरफ से अधिक चार दिवसीय मैच खेल सकता हूं।’’

बेली ने कहा कि वह इसलिए भी कप्तानी छोड़ रहे हैं ताकि क्रिकेट आस्ट्रेलिया 2016 में होने वाले आईसीसी विश्व टी20 के लिये नये कप्तान को तैयार कर सके। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी निगाहें भविष्य और 2016 के आईसीसी विश्व टी20 पर भी है। मुझे लगा कि पद छोड़ने का यह सर्वश्रेष्ठ समय है जिससे नये कप्तान को इस पद के साथ सामंजस्य बिठाने का मौका मिलेगा। मेरी क्रिकेट आस्ट्रेलिया के साथ कई बार चर्चा हुई और उन्होंने मेरे फैसले का पूरा समर्थन किया।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement