23 वर्षीय शुभमन गिल ने बीते समय में अपने टैलेंट के दम पर सभी को प्रभावित किया है। इस युवा बल्लेबाज़ ने हाल ही में आईपीएल में धमाल मचाया था। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गिल 890 रनों के साथ ऑरेंज कैप होल्डर थे। गिल की चमक इंटरनेशनल क्रिकेट में भी देखने को मिली है। वह भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ चुके हैं। वनडे क्रिकेट में गिल के बैट से दोहरा शतक भी निकला है। यही वजह है गिल को भारतीय टीम का सुपर स्टार माने जाना लगा है।
अब कप्तान रोहित शर्मा ने भी गिल पर अपनी राय रखी है। हाल ही में हिटमैन ने आईसीसी को दिए एक इंटरव्यू में गिल की तारीफों में पुल बांधे। रोहित शर्मा ने कहा, 'शुभमन गिल में बहुत क्षमता है। मेरे दिमाग में उनके लिए कोई भी संदेह नहीं है। मेरा मानना है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के अगले सुपर स्टार बनेंगे। उनके पास वह सब कुछ है जो कि इस लेवल पर सफलता के लिए जरूरी होता है। मुझे उम्मीद है कि वह अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखेंगे।
The Ultimate Test Is Here!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 7, 2023
(Pic -Disney + Hotstar) pic.twitter.com/Xso6SpTqlx
रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी गिल को काफी खास बताया है। इसी बीच मोहम्मद सिराज ने गिल पर अपनी राय रखते हुए खुद के द्वारा की गई भविष्यवाणी का खुलासा किया। उन्होंने कहा, 'शुभमन गिल के पास अपने शॉट्स खेलने के लिए काफी टाइम है। वह बाउंसर को मिड विकेट पर मार देता है। मैंने पहले ही यह बोल दिया था कि गिल एक सुपरस्टार बनेगा। हमने टेस्ट डेब्यू साथ किया था इसलिए बहुत अच्छा लगता है जब एक साथी इतना अच्छा करता है।'