Advertisement

विराट कोहली के बाद कौन होगा इंडिया का अगला सुपरस्टार? हिटमैन ने प्रिंस का नाम बता दिया

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आने वाले समय में एक बड़े खिलाड़ी बनने वाले हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat June 08, 2023 • 14:32 PM
विराट कोहली के बाद कौन होगा इंडिया का अगला सुपरस्टार? हिटमैन ने प्रिंस का नाम बता दिया
विराट कोहली के बाद कौन होगा इंडिया का अगला सुपरस्टार? हिटमैन ने प्रिंस का नाम बता दिया (Image Source: Google)
Advertisement

23 वर्षीय शुभमन गिल ने बीते समय में अपने टैलेंट के दम पर सभी को प्रभावित किया है। इस युवा बल्लेबाज़ ने हाल ही में आईपीएल में धमाल मचाया था। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गिल 890 रनों के साथ ऑरेंज कैप होल्डर थे। गिल की चमक इंटरनेशनल क्रिकेट में भी देखने को मिली है। वह भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ चुके हैं। वनडे क्रिकेट में गिल के बैट से दोहरा शतक भी निकला है। यही वजह है गिल को भारतीय टीम का सुपर स्टार माने जाना लगा है।

अब कप्तान रोहित शर्मा ने भी गिल पर अपनी राय रखी है। हाल ही में हिटमैन ने आईसीसी को दिए एक इंटरव्यू में गिल की तारीफों में पुल बांधे। रोहित शर्मा ने कहा, 'शुभमन गिल में बहुत क्षमता है। मेरे दिमाग में उनके लिए कोई भी संदेह नहीं है। मेरा मानना है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के अगले सुपर स्टार बनेंगे। उनके पास वह सब कुछ है जो कि इस लेवल पर सफलता के लिए जरूरी होता है। मुझे उम्मीद है कि वह अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखेंगे।

Trending


रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी गिल को काफी खास बताया है। इसी बीच मोहम्मद सिराज ने गिल पर अपनी राय रखते हुए खुद के द्वारा की गई भविष्यवाणी का खुलासा किया। उन्होंने कहा, 'शुभमन गिल के पास अपने शॉट्स खेलने के लिए काफी टाइम है। वह बाउंसर को मिड विकेट पर मार देता है। मैंने पहले ही यह बोल दिया था कि गिल एक सुपरस्टार बनेगा। हमने टेस्ट डेब्यू साथ किया था इसलिए बहुत अच्छा लगता है जब एक साथी इतना अच्छा करता है।'

Also Read: किस्से क्रिकेट के

गौरतलब है कि शुभमन गिल ने इंटरनेशनल लेवल पर अब तक भारतीय टीम के लिए 15 टेस्ट मैचों में 890 रन बनाए हैं। इसके अलावा गिल के नाम 24 वनडे मुकाबलों में 65.55 की औसत के साथ 1311 रन और 6 टी20 मैचों में 40.40 की औसत से 202 रन दर्ज हैं। आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद अब इंटरनेशनल लेवल पर भी गिल को छोटे फॉर्मेट में भरपूर मौके मिलने तय है। बात खत्म करते हुए कहेंगे कि यह युवा खिलाड़ी भारतीय टीम का अहम सदस्य बन चुका है।


Cricket Scorecard

Advertisement