Advertisement

बेन स्टोक्स मामले पर गिलेस्पी ने किया स्मिथ का समर्थन

मेलबर्न, 8 सितम्बर | ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने मौजूदा टेस्ट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ का समर्थन करते हुए कहा है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन स्टोक्स के खिलाफ ऑब्स्ट्रक्टिंग फील्ड आउट की अपील कर स्मिथ

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 08, 2015 • 17:11 PM
Gillespie defends Steve Smith over Ben Stokes dism
Gillespie defends Steve Smith over Ben Stokes dism ()
Advertisement

मेलबर्न, 8 सितम्बर | ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने मौजूदा टेस्ट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ का समर्थन करते हुए कहा है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन स्टोक्स के खिलाफ ऑब्स्ट्रक्टिंग फील्ड आउट की अपील कर स्मिथ ने सही किया था। उल्लेखनीय है कि आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एकदिवसीय श्रृंखला के दूसरे मैच में स्टोक्स ने मिशेल स्टार्क के थ्रो को अपने हाथों से लोक लिया था, जिसके बाद उन्हें ऑब्स्ट्रक्टिंग फील्ड आउट करार दिया गया था।

स्टोक्स के खिलाफ अपील करने के लिए कप्तान स्मिथ को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं।

Trending


समाचार पत्र द गार्डियन में सोमवार को प्रकाशित अपने स्तंभ में गिलेस्पी ने कहा, "मेरे लिए स्टोक्स नियमों के तहत आउट थे।"स्टोक्स को फील्ड अंपायरों कुमार धर्मसेना और टिम रोबिनसन ने नाट आउट दिया था, लेकिन तीसरे अंपायर जोएल विल्सन ने उनके फैसले को पलटते हुए स्टोक्स को आउट करार दिया।

गिलेस्पी ने लिखा है, "मेरी ही तरह विल्सन का भी मानना है कि स्टोक्स का हाथ वहां नहीं होना चाहिए था, इसलिए वह ऑब्स्ट्रक्टिंग फील्ड आउट करार दिए गए। मुझे नहीं लगता कि स्मिथ ने किसी तरह का अपरिपक्व व्यवहार किया, जैसा कि किसी का कहना है।"

गिलेस्पी ने कहा, "चाहे वह 36 वर्ष का अनुभवी कप्तान हो या स्मिथ की तरह 26 वर्ष का युवा कप्तान, मुझे खुशी होगी अगर वह इसी तरह का रुख बनाए रखता है और अपनी अपील पर टिका रहता है।"

मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन ने कहा था कि अगर ऐसी ही परिस्थिति आस्ट्रेलिया के साथ होती तो वह अपील नहीं करते।

गिलेस्पी ने उल्टा मोर्गन पर ही खेल भावना का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए लिखा है, "उदाहरण के लिए आप कह सकते हैं कि इंग्लैंड के कप्तान अंपायरों के निर्णय पर सवाल उठाकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और लॉर्ड्स में उस दिन मौजूदा आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की निष्ठा पर ऊंगली उठा रहे हैं।"

(आईएएनएस)


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS