Gill’s Suicide Run-Out: ओवल टेस्ट में पहले दिन भारत की पारी में फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने एक बड़ी गलती कर दी, जो खुद उनके लिए ही भारी पड़ गई। अच्छी शुरुआत के बाद उन्होंने खुद की बल्लेबाज़ी को खत्म कर डाला, जिससे ड्रेसिंग रूम में भी मायूसी छा गई।
भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार, 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने एक बार फिर टॉस गंवाया और इंग्लैंड ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मैच के शुरुआती झटकों के बाद गिल क्रीज़ पर उतरे और उन्होंने शुरुआत भी बेहतर की।
गिल जब आए तब टीम इंडिया 16वें ओवर तक दो विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन गिल ने आते ही कुछ शानदार शॉट खेले और ऐसा लग रहा था कि वह एक बार फिर बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने 20 रन का आंकड़ा पार कर लिया था, और हर किसी को उम्मीद थी कि पिछली पारियों की तरह यहां भी शतक जरूर आएगा।