पंजाब किंग्स IPL 2026 से पहले 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज,ग्लेन मैक्सवेल भी हैं शामिल (Image Source: BCCI)
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले कम से कम 6 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। ईएसपीएनक्रिकइनफो की खबर के अनुसार इसमें सबसे बड़ा नाम ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का है। मैक्सवेल उंगली में फ्रैक्चर के कारण आईपीएल 2025 के सीजन के बीच में ही बाहर हो गए थे।
उन्होंने पिछले सीजन सात मुकाबले खेले और 6 पारियों में कुल 48 रन बनाए, जिसमें वह अपने आखिरी चार मैच में लगातार दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए और उनका बेस्ट स्कोर 30 रन रहा। इसके अलावा गेंदबाजी में 4 विकेट हासिल किए।
पंजाब किंग्स ने उनकी जगह उनके हमवतन मिचेल ओवन को टीम में शामिल किया था, जिन्होंने पिछले सीजन धमाकेदार खेल से होबार्ट हरिकेंस को चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया था। हालांकि ओवेन को एक ही मैच खेलने का मौका मिला और वह आईपीएल डेब्यू पर 0 पर आउट हुए।