भारतीय दौरे पर लगातार दो टेस्ट मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी दबाव में दिख रही है और पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की चौतरफा आलोचना भी की जा रही है। अभी दो टेस्ट मैच खेले जाने बाकी हैं और उसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जानी है। ऐसे में कंगारुओं ने अपनी वनडे टीम का ऐलान भी कर दिया है।
ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने अपनी वनडे टीम में मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल को भी शामिल किया है। भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है। तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन की भी राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है। मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक तीन खिलाड़ी विभिन्न कारणों से स्वदेश लौट चुके हैं। जबकि डेविड वार्नर को चोट के कारण दूसरे टेस्ट के बीच में सीरीज से बाहर कर दिया गया है, एश्टन एगर पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए स्वदेश लौट आए हैं।
हालां, वॉर्नर को वनडे टीम में जगह दी गई है ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि वो तब तक फिट हो जाएंगे। वहीं, जोश हेज़लवुड को चोट के चलते वनडे टीम से भी बाहर रखा गया है। टेस्ट के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम काफी मज़बूत नजर आ रही है ऐसे में वनडे सीरीज में जोरदार टक्कर दिखने वाली है। खैर उससे पहले ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में वापसी कर पाता है या नहीं।