BBL में ग्लेन मैक्सवेल का तूफान, 7 छक्का समेत केवल 45 गेंद पर बना दिए इतने सारे रन, दिलाई जीत !
10 जनवरी। बिग बैश लीग 2019-20 के 30वें मैच में मेलबर्न स्टार्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 7 विकेट से हरा दिया। मेलबर्न स्टार्स की ओर से मैक्सवेल ने गजब की धमाकेदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। मैक्सवेल ने अपनी पारी
10 जनवरी। बिग बैश लीग 2019-20 के 30वें मैच में मेलबर्न स्टार्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 7 विकेट से हरा दिया। मेलबर्न स्टार्स की ओर से मैक्सवेल ने गजब की धमाकेदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। मैक्सवेल ने अपनी पारी के आखिरी 13 गेंद पर 41 रन बनाकर मेलबर्न स्टार्स को शानदार जीत दिलाई।
मैक्सवेल ने अपनी पारी में 45 गेंद पर नाबाद 83 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में मैक्सवेल ने 7 छक्का और 1 चौका जमाया। मेलबर्न स्टार्स की जीत में मैक्सवेल हीरो साबित हुए और मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए।
Trending
आपको बता दें कि मेलबोर्न रेनेगेड्स ने पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवर में 7 विकेट पर 168 रन बनाए थे। जिसमें शॉन मार्श ने 43 गेंद पर 63 रनों की पारी खेली थी।
इसके बाद मेलबर्न स्टार्स ने 18.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 169 रन बनाकर मैच को जीत लिया। आपको बता दें कि मैक्सवेल एक समय में 32 गेंद पर 42 रन पर खेल रहे थे इसके बाद मैक्सी ने जो कमाल किया वो हर किसी को हैरान कर गया।
T20 cricket at its best .. Great crowd .. Great pitch .. Quality players . Magnificent DJ .. Then the Freak Glenn Maxwell !!! @FoxCricket
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) January 10, 2020
मैक्सवेल ने फिर आखिरी 13 गेंद पर 41 रन बनाकर मेलबर्न स्टार्स की टीम को बेहतरीन जीत दिला दी। बिग बैश लीग में मैक्सवेल कमाल के फॉर्म में नजर आ रहे हैं। बिग बैश लीग में मैक्सवेल ने 8 मैच में 311 रन 77.75 की औसत के साथ बनाए हैं। जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है। ग्लेन मैक्सवेल का स्ट्राइक रेट 169.94 का रहा है।