राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए हार तय करेगा दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का यह दिग्गज
11 अप्रैल, जयपुर (CRICKETNMORE)। सवाई मानसिंग स्टेडियम में लगभग 2 साल के बाद आईपीएल मैच होने वाला है। आज राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने होम ग्राउंड पर दिल्ली डेयरडेविल्स टीम से भिड़ने वाली है। दोनों टीमें एक - एक मैच हार
11 अप्रैल, जयपुर (CRICKETNMORE)। सवाई मानसिंग स्टेडियम में लगभग 2 साल के बाद आईपीएल मैच होने वाला है। आज राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने होम ग्राउंड पर दिल्ली डेयरडेविल्स टीम से भिड़ने वाली है।
दोनों टीमें एक - एक मैच हार चुकी है ऐसे में आज का मैच जीतनेकी भरसक कोशिश करेगी। गौरतलब है कि दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में ग्लेन मैक्सवेल पहुंच चुके हैं।
Trending
दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के लिए ग्लेन मैक्सवेल एक ट्रंप कार्ड हैं। यदि ग्लेन मैक्सवेल आज के मैच में कमाल करने में सफल रहते हैं तो दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए राहत की बात होगी।
आईपीएल 2018 के ऑक्शन में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने ग्लेन मैक्सवेल के लिए 9 करोड़ रूपये खर्च करी है। वैसे आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल का रिकॉर्ड धमाकेदार रहा है।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
ग्लेन मैक्सवेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल में 5 मैच में 180.45 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनानें का रिकॉर्ड दर्ज है तो वहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल का सर्वोच्च स्कोर 89 रन है।
Highest batting career strikes-rates in #IPL
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) April 10, 2018
min 20 inns
179.10 - Andre Russell
165.83 - Chris Morris
164.39 - Glenn Maxwell
160.86 - Sunil Narine
160.30 - Krunal Pandya
155.44 - Virender Sehwag#IPL2018#CSKvKKR
टीमें ( सम्भावित) :
राजस्थान : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंकित शर्मा, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, धवल कुलकर्णी, ज्योफ्री आर्चर, डी आर्की शॉर्ट, दुष्मंता चमीरा, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, एस. मिथुन, जयदेव उनादकट, बेन लॉफलिन, प्रशांत चोपड़ा, के. गौतम, महिपाल लोमरूर, जतिन सक्सेना, अनुरीत सिंह, आर्यमान बिरला, जोस बटलर, हेनरिक क्लासेन, जहीर खान और राहुल त्रिपाठी।
दिल्ली: ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, अमित मिश्रा, शाहबाज नदीम, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, गौतम गंभीर (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, कोलिन मुनरो, क्रिस मौरिस, विजय शंकर, डेनियल क्रिस्टियन, जैसन राय, नमन ओझा, पृथ्वी शाह, गुरकीरत सिंह मान, अवेश खान, अभिषेक शर्मा, जयंत यादव, हर्षल पटेल, मंजोत कालड़ा, संदीप लामीछाने, सायन घोष।