जोहानिसबर्ग, 9 मई (CRICKETNMORE)| क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) पर लगाए गए बैन को देश के खेल मंत्रालय ने हटा लिया है। अब सीएसए बड़े अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी कर सकेगा। मंत्रालय ने यह बैन सीएसए द्वारा अश्वेत खिलाड़ियों से संबंधित सरकार के आरक्षण नियमों का पालन करने के बाद हटाया है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, खेल मंत्री थेंबेलानी जेसी ने मंगलवार सुबह इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि सरकार ने प्रतिष्ठित व्यक्तियों के समूह (ईपीजी) द्वारा सौंपी गई वार्षिक रिपोर्ट के बाद सीएसए पर से यह बैन हटाने का फैसला किया है।
ईपीजी की रिपोर्ट स्वतंत्र विशेषज्ञों की समिति द्वारा वार्षिक स्तर पर तैयार की जाती है। इसे विभिन्न खेल संघों की प्रतिबद्धताओं और इनके द्वारा जरूरी नियमों के रूपांतरण के आधार पर तैयार किया जाता है।
सीएसए ने राष्ट्रीय टीम में नए नियमों के मुताबिक दो अश्वेत खिलाड़ियों को बीते सत्र में हमेशा मैदान पर उतारा था, जिसके बाद यह तय माना जा रहा था कि सीएसए पर से यह बैन हट सकता है। सीएसए पर मंत्रालय ने यह प्रतिंबध पिछले साल लगाया था।