WPL Rules: वुमेंस प्रीमियर लीग में आए दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है इस टूर्नामेंट के कुछ नियम ऐसे हैं जो बाकी लीग या इंटरनेशनल क्रिकेट से अलग हैं। एक ऐसा ही नियम है जिसका फायदा उठाकर बीती शाम यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को एक करीबी मैच में 3 विकेट से हरा दिया। यह नियम है वाइड के लिए अंपायर के फैसले को चैलेंज करना, यानी 'वाइड का DRS'
जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा WPL में प्लेयर अंपायर को वाइड गेंद के लिए चैलेंज कर सकते हैं। इसका फायदा बीती शाम ग्रेस हैरिस ने उठाया। दरअसल, मैच एक रोमांचक मोड़ पर था। यूपी को यहां से मैच जीतने के लिए आखिरी 2 गेंदों पर 6 रनों की जरूरत थी। सदरलैंड ने यह गेंद डॉट डिलीवर की, लेकिन गेस हैरिस का मानना था कि यह बॉल एक वाइड गेंद हैं। हालांकि अंपायर ने उनके फेवर में फैसला नहीं दिया।
यहां ग्रेस ने WPL के नियम का फायदा उठाया और अंपायर के फैसले को चैंलेज किया। बिग स्क्रीन पर रिप्ले देखा गया जिसके बाद थर्ड अंपायर ने ग्राउंड अंपायर को अपना फैसला बदलने को कहा और यहां यूपी को एक रन के साथ वापस एक गेंद मिल गई। अगली गेंद पर हैरिस ने चौका जड़ दिया और फिर पांचवीं गेंद पर उन्होंने छक्का मारकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलवाई।
A welcome change in the game!#CricketTwitter #IPL #WPL #IPL2023 pic.twitter.com/d4Sf48GgjS
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 6, 2023