मोहम्मद कैफ ने बताया, ग्रैग चैपल बतौर टीम इंडिया के हेड कोच क्यों फ्लॉप रहे
नई दिल्ली, 28 मई| पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि पूर्व कोच ग्रेग चैपल के पास मैन-मैनेजमेंट कौशल की कमी थी और यही कारण है कि वह इतने शानदार करियर के बावजूद भारतीय टीम के साथ अच्छा
नई दिल्ली, 28 मई| पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि पूर्व कोच ग्रेग चैपल के पास मैन-मैनेजमेंट कौशल की कमी थी और यही कारण है कि वह इतने शानदार करियर के बावजूद भारतीय टीम के साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। चैपल 2005 से 2007 तक भारतीय टीम के कोच थे। इस दौरान उनकी टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों, खासकर तत्कालीन कप्तान तथा मौजूदा समय में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली के साथ अनबन थी।
द टाइम्स आफ इंडिया डॉट काम ने कैफ के हवाले से कहा, " चैपल एक अच्छे बल्लेबाजी कोच बन सकते थे। लेकिन उन्होंने खुद अपना नाम खराब कर लिया क्योंकि वह टीम को सही से संभाल नहीं पाए। वह भारतीय टीम की संस्कृति को नहीं समझ पाए। उनमें मैन-मैनेजमेंट कौशल का अभाव था और इसलिए वह एक अच्छे कोच साबित नहीं हो पाए।"
Trending
कैफ ने चैपल और उनके उत्तराधिकारी जॉन राइट के बीच अंतर बताते हुए कहा, " लोग जॉन राइट का सम्मान करते थे क्योंकि उनका खिलाड़ियों और कप्तान के साथ बेहतर सामंजस्य था।"