'भाई 6 या 7 नंबर पर खेल, टीम के लिए भी अच्छा रहेगा' हार्दिक की कछुए जैसी पारी से भड़के फैंस
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार्दिक पांड्या सिर्फ 11 रन ही बना सके, जिस वज़ह से अब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
आईपीएल 2022 के 57वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने जीत दर्ज करने के लिए 145 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में गुजरात का टॉप ऑर्डर बुरी तरफ फ्लॉप साबित हुआ और इसी बीच हार्दिक पांड्या भी 11 रनों के स्कोर पर आउट हुए। अब सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
लखनऊ के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद उन्होंने अपने 2 विकेट पावरप्ले के दौरान 5वें ओवर तक ही गंवा दिए थे। इसके बाद एक बार फिर सभी की निगाहें कप्तान हार्दिक पांड्या पर टिकी थी, लेकिन वह भी पारी के 10वें ओवर में आवेश खान की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
Trending
हार्दिक पांड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 13 गेंदों पर सिर्फ 11 रन बनाए। गौरतलब है कि इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट सिर्फ 84.62 का ही रहा और उनके बल्ले से लखनऊ के गेंदबाज़ों के खिलाफ एक चौका तक नहीं निकला। यही कारण है जिस वज़ह से सोशल मीडिया पर फैंस उन पर भड़क चुके हैं और अब लगातार ही उनकी स्लो पारी के कारण उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं यूजर्स के कुछ रिएक्शन...
@hardikpandya7 bhai tum 6 or 7 pe hi khelo.
— Suresh Purohit (@ImSureshPurohit) May 10, 2022
Acha rahega tumhaare liye bhi aur team ke liye bhi.
Hello @TukTuk_Academy Saha & Hardik Pandya ko bhi apni academy me bharti kar lo.
— Savyasachi (@Savyasachi_1) May 10, 2022
@hardikpandya7 form me ajata h toss jitke kon bating leta h ? Pata h ki betting lineup achi nahi h tobhi poor choice #IPL2022 #GTvsLSG #gujrattitans #AavaDe @GujratTitans
— Ansh (@Awesomeanshshah) May 10, 2022
Old Hardik Pandya is back
— Rafa_21 (@RafaNad21) May 10, 2022
Hardik can't bowl and bat he should be droped
— King (@King56692974) May 10, 2022
Gayi bhai iski form ab yeh Indian team main select ho ke hug dega
— Tanmay Upadhyay (@lmTanmay74) May 10, 2022
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाए। इस युवा बल्लेबाज़ ने 49 गेंदों पर 7 चौके लगाते हुए 63 रनों की पारी खेली। वहीं डेविड मिलर ने 26 और राहुल तेवतिया ने 22 रन बनाए। लखनऊ के लिए आवेश खान ने 26 रन खर्चते हुए दो सफलताएं हासिल की। मोहसिन खान और जेसन होल्डर को एक-एक विकेट मिला।